सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पीएम केयर्स फंड में 38 PSU ने दिया 2105 करोड़ रुपये का सहयोग

पीएम केयर्स फंड में महारत्‍नों से लेकर नवरत्‍नों तक के 38 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) ने कुल 2105 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Abhishek Lohia
  • Aug 20 2020 1:18AM

पीएम केयर्स फंड में महारत्‍नों से लेकर नवरत्‍नों तक के 38 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) ने कुल 2105 करोड़ रुपये दान किए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए 28 मार्च को प्रधानमंत्री ने सिटीजन असिस्टेंस ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (पीएम केयर्स) फंड की स्थापना की गई थी। 

इस फंड में 31 मार्च, 2020 तक 3,076.62 करोड़ रुपये जमा हुए थे। इस फंड में महारत्नों से लेकर नवरत्नों तक, 38 निजी क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) कंपनियों ने 28 मार्च को इसके लॉन्च होने से लेकर अब तक कुल मिलाकर 2105 करोड़ रुपये दान किए हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक 38 पीएसयू कंपनियों ने 5 महीनों के अंदर 2015.38 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दान किए हैं। अधिकांश पीएसयू ने पीएम केयर्स फंड में अपनी 2019-20 की कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी यानी सीएसआर फंड से दिया है। इन 38 पीएसयू में सबसे ज्‍यादा दान करने वालों में ओएनजीसी है, जिसने 300 करोड़ रुपये दान दिए हैं।  इसके बाद एनटीपीसी ने 250 करोड़ रुपये, इंडियन ऑयल ने 225 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 200 करोड़ रुपये, पावर ग्रिड ने 200 करोड़ रुपये और एनएमडीसी ने 155 करोड़ रुपये और एचपीसीएल ने अपने 2020-21 के सीएसआर के बजट में से 120 करोड़ रुपये दान किए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इसी हफ्ते पीएम केयर्स फंड में जमा हुए पैसे को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने की अपील सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दी थी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार