सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे
#WATCH | PM Modi says, "The next 25 years is very important for our country. Political activities have their place but the aspirations, expectations, dreams and resolve of the country is that these 25 years are something in which country will achieve the desired results." pic.twitter.com/ERFsDC3BzR — ANI (@ANI) February 10, 2024
#WATCH | PM Modi says, "The next 25 years is very important for our country. Political activities have their place but the aspirations, expectations, dreams and resolve of the country is that these 25 years are something in which country will achieve the desired results." pic.twitter.com/ERFsDC3BzR
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि एक महान परंपरा का महत्वपूर्ण दिवस है. इससे पहले पीएम मोदी के लोकसभा में पहुंचने पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालो में देश सेवा में महत्वपूर्ण निर्णय हुए. वहीं लोकसभा में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. आज देश नया विश्वास अनुभव कर रहा है. पांच सालों से देश में रिफार्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का काम हो रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा 17वीं लोकसभा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी सबने अपने सामर्थ्य से देश को उचित दिशा देने का प्रयास किया. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि सदी का सबसे बड़ा संकट मानव जाति ने झेला है. महामारी के समय घर से निकलना बहुत ही मुश्किल काम था. ऐसे समय में देश ने काम को रुकने नहीं दिया, सदन की गरिमा को भी बनाए रखा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं माननीय सांसदों का भी इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि संकट काल में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सांसद निधि छोड़ने का प्रस्ताव जब मैंने माननीय सांसदों के सामने रखा, तो एक पल के विलंब के बिना सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को मान लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 17वीं लोकसभा ने नए रिकार्ड बनाए गए है. इससे पहले सत्र में दोनों सदन में 30 बिल पास हुए. 17वीं लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 97 फीसदी रही है. इस सदन ने धारा 370 को हटाने का काम किया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के लोगों को समाजिक न्याय से वंचित रखा गया था. हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए.
पीएम मोदी ने कहा कि देश को जो नया संसद भवन प्राप्त हुआ है. इस नए भवन में एक विरासत का अंश और आजादी की पहली पल को जीवंत रखने का स्थापित करने का काम किया. इसको सेरेमोनियल बनाने का बहुत बड़ा काम आपके नेतृत्व में हुआ है. जो भारत की आने वाली पीढ़ियों को हमेशा-हमेशा उस आजादी के पल से जोड़ कर रखेगा.
लोकसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब चुनाव दूर नहीं है. चुनाव को लेकर कुछ लोगों को घबराहट होती है. हमारे चुनाव देश की शान बढ़ाने वाले हैं. चुनौती से मुझे आनंद आता है. भगवान राम मंदिर का प्रस्ताव अहम है. हर किसी में यह सामर्थ्य नहीं होता है. हम कुछ ना कुछ करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि इन 75 सालों तक हम अंग्रेजों द्वारा दी गई दंड संहिता के साथ रहे. नई पीढ़ी से अब गर्व से कह सकती है कि देश भले ही 75 साल तक दंड संहिता के अधीन रहा हों, लेकिन अगली पीढ़ी न्याय संहिता के साथ जिएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सामाजिक न्याय किया. हमने धारा 370 हटाकर संविधान की खाई हटाई. इसको लेकर हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए. वहीं जी-20 से देश को सम्मान मिला. जी-20 में सभी राज्यों ने सामर्थ्य दिखाया.
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प
उत्तराखंड में 9 लोगों ने इस्लाम त्याग कर अपनाया सनातन धर्म
भारतीय सेना ने द्वितीय विश्व युद्ध के दिग्गज लांस नायक चरण सिंह की 100वीं जयंती मनाई
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत का सफर खत्म, इस साल खिलाड़ियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए किन-किन ने देश का किया नाम रोशन
UP: CM योगी ने लखनऊ बिल्डिंग हादसे में घायलों से की मुलाकात, कहा- पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है सरकार
Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, राजस्थान में पेश किया जाएगा ग्रीन बजट, शहरों में जल्द चलेगी 1000 इलेक्ट्रिक बसें