सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Modi at interaction with start ups: PM मोदी बाेले- भारत की रैंकिंग में आया बहुत सुधार... 42 यूनिकॉर्न हमारे देश में बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एग्रीकल्चर और हेल्थ सहित150 से ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद किया

Geeta
  • Jan 15 2022 2:22PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एग्रीकल्चर और हेल्थ सहित150 से ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद किया. इस दाैरान पीएम माेदी ने कहा कि 16 जनवरी को नेशनल स्टार्ट-अप डे के तौर पर मनाया जाएगा. इस मौके पीएम ने कहा कि देश के उन सभी स्टार्टअप्स को सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्टअप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं.

<nh-chunk-delimit style="margin: 0px; padding: 0px; border: none; list-style: none;"> </nh-chunk-delimit>

<nh-chunk-delimit style="margin: 0px; padding: 0px; border: none; list-style: none;">पीएम ने कहा कि स्टार्टअप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे ( के रूप में मनाने का फैसला किया गया है. </nh-chunk-delimit>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनोवेशन को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी का प्रभाव है कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भी भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है. साल 2015 में इस रैंकिंग में भारत 81 नंबर पर था. अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 नंबर पर है.

 

उन्होंने कहा कि पहले बेहतरीन समय में भी एक या दो ही बड़ी कंपनी बन पाती थी लेकिन बीते साल 42 यूनिकॉर्न हमारे देश में बने हैं. हज़ारों करोड़ रुपए की ये कंपनियां आत्मविश्वासी भारत की पहचान हैं. आज भारत तेज़ी से यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के स्टार्टअप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ लोकल ना रखें बल्कि ग्लोबल बनाएं.

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के इस दशक में आपको ये बात ध्यान रखनी है कि जिस स्पीड से, जिस स्केल पर आज सरकार गांव-गांव तक डिजिटल एक्सेस देने के लिए काम कर रही है,उससे भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने वाले हैं। मेरा स्टार्टअप्स से आग्रह है कि आप गांवों की तरफ भी बढ़ें हैं

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार