Sagar Wall Collapse: MP हादसे के बाद PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा, सागर में नौ बच्चों की दीवार गिरने से हुई थी मौत
PM on Sagar Wall Collapse: पीएमएनआरएफ की तरफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि मिलेगी।
मध्य प्रदेश के सागर के एक गांव में आज यानी रविवार सुबह एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई थी। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई, साथ ही 4 अन्य घायल हो गए हैं। रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल बताई जा रही है। इसके साथ ही घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख वयात किया है।
सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए प्रत्येक मृतक बच्चे के परिवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ की तरफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि, दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।"
पार्थिव शिवलिंग निर्माण करते समय गिरी दीवार
बताया जा रहा है कि, रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हुआ है, इसी के लिए सुबह 10 बजे के आस-पास पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जा रहा था। रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी यहाँ पहुंचे थे, तभी मंदिर परिसर के बगल वाली दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प