बिहार के पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आज फिर अपराधियों ने गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडीहा गांव में एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की 20 वर्षीय युवक वीरेंद्र कुमार अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से अरवल की ओर जाने के लिए चला था.
लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ा, पहले से घात लगाएं अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार को गोली मार दी. जिससे युवक विरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बता दें मृतक विरेंद्र वार्ड सदस्य किरण देवी का पुत्र है.
वहीं थानाध्यक्ष गौरीचक से इस मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी दी कि यह आपसी रंजिश का मामला है और इस मामले का चुनाव से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने फिलहाल मृतक की लाश को एन एम सी एच भेज पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.