नोएडा में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार किए गए। अपराधियों के पास से 2 तमन्चे, 4 जिन्दा 2 खोखा कारतूस, 315 बोर, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कार बरामद किए गए। इसके अलावा 39,700 रूपये नगद, 2 तोला सोना बरामद हुआ। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल नोएडा), अपर पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल नोएडा) तथा सहायक पुलिस आयुक्त (तृतीय सेन्ट्रल नोएडा) ने किया।
नोएडा में बुधवार को हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान आमिर व दिलशाद घायल हो गए थे। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया था। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियारों से लैस होकर पिछले सप्ताह एक घर में घुसकर डकैती की घटना को अन्जाम दिया था।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
चेकिंग के दौरान अपने साथियों के साथ हो रही पुलिस मुठभेड़ का फायदा उठाकर पीछे आ रहे अन्य अपराधियों ने मौका पाकर कार छोड़कर फरार हो गये, जिनकी तलाश की जारी है। गिरफ्तार डकैतों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिछले हफ्ते थाना इकोटेक-3 क्षेत्र अन्तर्गत पीड़ित के सरस्वती इन्कलेव, सेक्टर-143 स्थित मकान में डकैती करने वालों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम, CDT टीम और थाना इकोटेक-3 की टीम की संयुक्त चेकिंग हुई।
चेकिंग के दौरान बुधवार को पुस्ता रोड़ पर तैनात पुलिस टीम और डकैतों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में 6 में से दो बदमाश: आमिर (पुत्र- अनसाद, निवासी बिनौदी, थाना इस्लामनगर, जिला बदाँयू) और गोलू उर्फ दिलशाद (पुत्र- अताबुल, निवासी फारबिसगंज, बिहार) को गिरफ्तार किया गया। ये सभी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में ही रहते हैं
दिन में 'पहनाता टोपी', रात को टोपी पहनकर करता कांड
गिरफ्तार हुए दोनों युवक शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनका एक संगठित गिरोह है। इसमें 8-10 लोग शामिल है। ये लोग अलग-अलग घरों में चोरी और लूट की घटनाओं को अन्जाम देते है। ये लोग अलग-अलग जगहों पर रेकी करके एकान्त में बने घरों को निशाना बनाते है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि, हम दोनों होटल में नौकरी करते हैं। अन्य साथियों के बारे में भी गिरफ्तार बदमाश ने बताया। यह गिरोह टोपी पहनकर घटना को अंजाम देता है, जो की इनकी खास पहचान है। वारदात करके ये लोग अक्सर चप्पल फेंक देते है ताकि तेज भाग पाए। घटनास्थल के पास पुलिस को टोपियां और चप्पल मिली थी। चेहरे को छिपाने के लिए ये लोग गमछे का भी इस्तेमाल करते है।
एकांत में बने मकान को बनाता निशाना
उन्होंने बताया कि, हमारा एक साथी टैक्सी चलाता है, अन्य सभी लोग रेकी करने के उद्देश्य से रेहड़ी लगाने का काम करते है। हम लोग अलग-अलग जिलो में भी अकेले व बन्द पड़े मकानो में रेकी कर घटना को अन्जाम देते है। 28 अगस्त की शाम लगभग 7:45 बजे पीड़ित के मकान सरस्वती इन्कलेव में घुसकर डकैती के वारदात को अन्जाम दिया था। जिसमें घर में रखा 10 हजार कैश और ज्वैलरी की लूट की गयी। घटना को अन्जाम देते वक्त मकान मालिक के मौके पर आने पर डकैतों ने तमंचा व चाकू दिखाकर उन्हें डराक चुप करा दिया और घटना को अन्जाम देकर मौके से फरार हो गये थे।
कार छोड़कर फरार
घटना के सम्बन्ध में थाना इकोटेक-3 पर पीड़ित की शिकायत दर्ज किया गया, जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए डकैतों की तलाश के लिए टीम गठित की गयी। चेकिंग के दौरान मोटर-साइकिल पर सवार होकर आ रहे आमिर और दिलशाद को रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों घायल हो गये जिन्हें मौके पर हिरासत में लिया गया। पीछे कार में सवार होकर आ रहे अन्य अपराधी मुठभेड़ को देखकर कार मौके पर ही छोड़कर भाग गये। इनकी तलाश की जा रही है।