सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एक लाख शादियां... 51 लाख बुजुर्गों को पेंशन... 20 जिलों में विद्यालयों का निर्माण... योगी सरकार में समाज कल्याण विभाग ने किए उल्लेखनीय कार्य

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने विभाग के कामकाज का दिया ब्यौरा

रजत के मिश्र, Twitter- rajatkmishra1
  • Dec 17 2020 12:34PM

इनपुट-  शैलेन्द्र पाण्डेय

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही गरीब व्यक्तियों की बेटियों शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत अभी 1 लाख 5 हजार 427 जोड़ों की शादी कराई गई। कुल 483.23 करोड़ रुपये खर्च हुए। 51 लाख से ज्यादा गरीब बुजुर्गों के लिए पेंशन दी जा रही है।

शास्त्री बुधवार को लोकभवन में सरकार के चार साल की उपलब्धियों को रख रहे थे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत अभी तक 483.23 करोड़ रुपये खर्च किए गए। निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना के अंतर्गत 2,51,065 व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए 502.13 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया।

उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 51,21,454 वृद्धजनों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है। सरकार गठन के बाद 14,68,847 नए पेंशनरों को लाभांवित किया गया। छात्रवृत्ति योजना में छात्रों की संख्या में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है। प्रदेश में कुल 103 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित हैं। शास्त्री ने बताया कि गोरखपुर में लगभग 8.71 करोड़ रुपये की लागत से एक नया राजकीय कोचिंग केंद्र निर्माणाधीन है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार