सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पंजाब स्टेट जिला डी सी दफ्तर कर्मचारियों और रैवेन्यू पटवार यूनियन,रैवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन की तरफ से पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ किया रोष प्रदर्शन ।

यूनियन हमेशा मुलाजिमों की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रही है

संवाददाता मोहित कुमार
  • Nov 25 2021 10:09AM

जिला नवांशहर की तहसील बलाचौर में अलग अलग कर्मचारियों के द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया,इस मौके पंजाब स्टेट जिला डी सी दफ्तर कर्मचारियों के जनरल सैक्टरी सतिन्दरजीत सिंह शेखों ने कहा कि यूनियन हमेशा मुलाजिमों की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रही है ,आज भी उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि जिला होशियारपुर की सब तहसील माहिलपुर में नायब तहसीलदार संदीप कुमार और रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह को बिना कोई बरमादगी और 
नीरआधार शिकायत के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर रेंज जालंधर की तरफ से मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ,उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता लगा है कि ये सिर्फ बिजनेस ब्यूरो की तरफ से अपना टारगेट पूरा करने के इरादे के साथ धक्केशाही करके मामला दर्ज किया गया है,जिसके विरोध में आज पंजाब स्टेट जिला डी सी दफ्तर कर्मचारियों की तरफ से अपना काम बन्द करके रोष प्रदर्शन किया गया ,इसके साथ ही उन्होंने    रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने सीनियर सहायक की प्रमोशन पर रोक लगा दी है,और अलग अलग विभागों में खाली पोस्टों को न भरने के कारण उन्हें 2 कर्मचारी को काम करना पड़ता है,जिसके कारण उनका रोष प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा,और अगर हमारी इन मांगों को न स्वीकार किया गया तो हमारा लंबा संघर्ष जारी रहेगा,उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की खाली पदों को जल्द भरा जाए और नायब तहसीलदार के खिलाफ दर्ज किया गया मामला तुरंत रद्द किया जाए ,इस मौके रैवेन्यू पटवार यूनियन और रैवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल पटवारी ने कहा कि पंजाब की तालमेल कमेटी की अहम मीटिंग हुई है,जिसमें उन्होंने कहा कि संदीप कुमार नायब तहसीलदार तहसील माहिलपुर जिला होशियारपुर के साथ डीएसपी विजिलेंस द्वारा धक्काशाही करते हुए नाजायज पर्चा दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया गया,उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आज रैवेन्यू पटवार यूनियन और रैवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन ने अपना काम बंद करके रोष प्रदर्शन किया है,उन्होंने कहा ये रोष प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक पंजाब सरकार नायब तहसीलदार के ख़िलाफ़ धक्केशाही करनी बंद ना कर दें और जो मामला दर्ज किया है उसे रद्द किया जाए,और पटवार एसोसिएशन के प्रधान मनोहरलाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पटवारियों की खाली पोस्टों को न भरने के कारण उन्हें कई कर्मचारियों को काम करना पड़ता है,उन्होंने रोष प्रदर्शन द्वारा पंजाब सरकार से मांग की है कि खाली पोस्टों को जल्द भरा जाए ,  इस मौके जसपाल सिंह पटवारी,चमनलाल कानूनगो,मनोहर लाल पटवारी प्रदान,विजय कुमार जरनल सैक्ट्री,रमन कुमार पटवारी ,जसविंदर सिंह,राणा सिंह पटवारी,सुरजीतपाल पटवारी,संदीप कुमार पटवारी,मनोज कुमार पटवारी,जनरल सैक्टरी सतिन्द्रजीत सिंह शेखों,सुखविंदर सिंह और कई कर्मचारी रोष प्रदर्शन में शामिल थे ।

                                                              

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार