ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दरअसल आज यानी मंगलवार को भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी अपने विधायक दल का नेता चुनेगी. इस बैठक में बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भुवनेश्वर पहुंच गए हैं. भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत किया. विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.
जानकारी के अनुसार, ओडिशा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए शाम साढ़े चार बजे बैठक शुरू होगी. इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. वहीं, दावा किया जा रहा है कि ओडिशा का मुख्यमंत्री बनने की रेस में मनमोहन सामल और सुरेश पुजारी का नाम सबसे आगे चल रहा है. बीजेपी ओडिशा में डिप्टी सीएम भी नियुक्त कर सकती है.
आज विधायक दल का नेता चुनने के बाद बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे. ओडिशा में भी बुधवार को सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रह सकते हैं. शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी ने बीजद नेता नवीन पटनायक को भी आमंत्रण दिया है. शपथ ग्रहण समारोह के चलते ओडिशा में 12 जून को आधे दिन की छुट्टी देने का एलान किया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान ही ओडिशा के लोगों से वादा किया था कि कोई उड़िया भाषा बोलने वाला व्यक्ति ही राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. वहीं, ओडिशा में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए साधु संतों को भी आमंत्रण भेजा गया है. ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 78 पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजद 51 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस को राज्य में 14, सीपीआईएम को 1 सीट मिली है. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.