सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

थारू क्षेत्र पहुंचे नोडल अधिकारी, थारू जनजाति क्षेत्र का किया भ्रमण, दिए निर्देश*

लखीमपुर खीरी 06 अगस्त 2021 : गुरुवार की देर शाम नोडल अधिकारी आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के साथ तहसील पलिया के सुदूरवर्ती थारू जनजाति क्षेत्र के एकीकृत जनजाति विकास परियोजना, थारू शिल्पग्राम,थारू हथकरघा घरेलू उद्योग समूह गबरौला व ग्राम परसिया का भ्रमण किया।

आशीष कटियार लखीमपुर खीरी
  • Aug 6 2021 4:24PM

लखीमपुर खीरी 06 अगस्त 2021 : गुरुवार की देर शाम नोडल अधिकारी आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के साथ तहसील पलिया के सुदूरवर्ती थारू जनजाति क्षेत्र के एकीकृत जनजाति विकास परियोजना, थारू शिल्पग्राम,थारू हथकरघा घरेलू उद्योग समूह गबरौला व ग्राम परसिया का भ्रमण किया।

नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम एकीकृत जनजाति विकास परियोजना में पहुंचकर परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजाति विकास परियोजना यू.के.सिंह से थारू क्षेत्र में संचालित योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों सहित क्षेत्र के शैक्षिक, आर्थिक व सामाजिक उन्नयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर हुए प्रयासों की जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिए कि थारू क्षेत्र के सभी गांवों में प्रत्येक परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए। परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि एनआरएलएम, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर सभी परिवारों को लाभान्वित कराएं। इस दौरान एसडीएम पलिया डॉ. अमरेश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी डॉ विनय कुमार, परियोजना अधिकारी यूके सिंह मौजूद रहे।

इसके बाद नोडल अधिकारी ने चंदन चौकी के बने थारू शिल्पग्राम पहुचे। जहा उन्होंने चार थारू हट, एक म्यूजियम, एक नृत्य कला केंद्र, दस दुकाने, ट्रेनिंग सेंटर, भोजनालय देखा, जो बनकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को शासन के निर्देश पर थारू जनजाति की सहभागिता से थारू शिल्पग्राम को जल्द ही शुरू किये जाने की कार्यवाही की जाए। इसके संचालन हेतु डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठित है। जिसमें सचिव सीडीओ, सदस्य सचिव पीओ यूके सिंह, डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त उद्योग, बीडीओ पलिया सहित थारू जनजाति के दो महिला व तीन पुरुषों को सदस्य है।

नोडल अधिकारी ने ग्राम गबरौला में संचालित थारू हथकरघा घरेलू उद्योग समूह जा पहुंचे। जहां उन्होंने उत्पादों को निर्मित होते हुए देखा। संचालिका आरती राना से उनके इस घरेलू उद्योग समूह के निर्मित उत्पादों के विपणन की जानकारी ली। जिसपर आरती राना ने बताया कि ट्राईफेड से उनके उत्पादों को न केवल बड़ा बाजार मिला है बल्कि उनके वाजिब मूल्य भी प्राप्त हो रहे हैं। डीएम ने उत्पादों की डिस्प्ले यूनिट को भी देखा।

*परसिया पहुंचे नोडल, ग्रामीणों से की बातचीत*

इसके बाद नोडल अधिकारी आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के साथ थारू क्षेत्र के ग्राम परसिया जा पहुंचे। जहां पारंपरिक वेशभूषा में थारू जनजाति के युवक-युवतियों ने डीएम का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के रहन-सहन देख उनकी संस्कृति जानी।

नोडल अधिकारी ने परसिया में संचालित छिदो प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर थारू हस्तशिल्प उत्पादों के निर्माण व विपणन की न केवल जानकारी ली बल्कि थारू हस्तशिल्प उत्पाद बनते हुए देखा। उन्होंने जाना कि इन उत्पादों के जरिये उनके समूह को कितनी आमदनी हो जाती है। उन्होंने मौजूद बच्चों से कई सवाल किए जिनका उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार