सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बिहार में 16 से 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन , कोरोना के आंकड़ो को देखते हुए नीतीश कुमार ने लिया फैसला

बिहार में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से बिहार में होने वाले चुनावो पर भी संकट मंडरा रहा है

Namit Tyagi , twitter @NamitTyagi1
  • Jul 14 2020 5:05PM
देश मे कोरोना का मीटर तेजी से बढ़ रहा है अभी तक दुनिया का कोई भी देश इस वॉयरस की वैक्सीन नही बना सका है बिहार में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है जिसको देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने एक बार फिर पूर्ण बंदी का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज पहले से ही लॉकडाउन लगा हुआ है. मंगलवार को राज्य में 1432 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इससे पहले भी कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा था

आपको बता दे कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बताया, ”कोविड19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस बारे में जल्द ही सरकार की नई गाइडलाइन्स जारी कर दी जाएंगी, बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक 1 और अनलॉक 2 में तेजी से फैला है. अनलॉक 2 के दौरान (1 जुलाई से 14 जुलाई तक) 8865 कोविड19 पॉजिटिव मिले. अनलॉक 1 के एक माह में कोरोना के 6181 मरीज मिले थे. जुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले कोरोना के बढ़ते आंकड़ो से सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी है

बिहार में 18 हजार के करीब पहुँचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा

आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,959 तक पहुंच चुकी है. कई राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, इस बीच रिकवरी रेट भी बढ़ा है. अनलॉक 1 के दौरान 6,024 मरीज कोरोना रिकवर हो गए. वहीं, जुलाई के 14 दिन में 4820 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अनलॉक 1 के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई, जबकि 1 जुलाई से 14 जुलाई के दौरान 86 कोरोना मरीजों की जान गई अब देखना होगा आखिर सरकार के लॉकडाउन के इस फैसले से कोरोना पर कितनी रोक लग पाएगी है


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार