बांग्लादेश के साथ ब्रिटेन भी इस समय दंगे की आग में जल रहा है. दरअसल, उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड में एक 17 वर्ष लड़के ने चाकू से तीन ब्रिटिश बच्चियों की हत्या कर दी. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. आरोपी रुदाकुबाना पर ही इन तीन बच्चियों की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि दंगों में ब्रिटेन में रहने वाले मुस्लिम और ब्रिटिश लोग आमने सामने आ गए.
जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिमी शहर में गायिका टेलर स्टिफ्ट के एक योगा एंव म्यूजिक कार्यक्रम में सोमवार यानी 29 जुलाई 2024 को इस प्रवासी ने चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में तीनों बच्चों की मौत हो गई. कई जगह दावा किया गया कि हमला करने वाला प्रवासी इस्लामी कट्टरपंथी है.
वहीं, डांस पार्टी में बच्चियों की हत्या के बाद ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसा करने वाले करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल, हल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल और बेलफास्ट में बोतलें फेंकी गईं. दुकानें लूटी गईं और पुलिस अफसरों पर हमले हुए. वहीं, पुलिस ने हत्या मामले में 17 वर्षीय आरोपी को भी गिरफ्तार किया. उसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना है. उसे लिवरपूल की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उस पर हत्या के तीन और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए.
जानकारी के अनुसार, धुर दक्षिणपंथियों की ओर से किए गए प्रदर्शन के खिलाफ भी प्रदर्शन हो रहा है. स्वीडिश पत्रकार पीटर स्वीडन ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बॉर्डर बंद करने की मांग के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'खुली सीमा विरोधी प्रदर्शनों के जवाब में नकाबपोश लोगों के बड़े सशस्त्र गिरोह ब्रिटेन की सड़कों पर 'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाते हुए घूम रहे हैं.' ब्रिटेन के मैनचेस्टर में प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने हमारे बच्चों को बचाओ जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर मार्च किया. उनके प्रदर्शन के खिलाफ एक गुट ने प्रदर्शन किया जिनके हाथों में नारे लिखे थे, 'फासीवाद और नस्लवाद को न कहो.'
Mob of Muslim military aged males in black bloc patrolling the streets of Bolton, Greater Manchester in England