सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

न्यू कानपुर सिटी अप सेक्टर वर्गीकृत गंगा चकदा गांव में अपनी भूमि से आग लगी जमीन चित्रित करेगा केडीए डेवलपमेंट प्लान में शामिल है योजना

4 सदस्य सदस्य टीम मौके पर अपनी जमीन के अलग बगल खाली पड़ी जमीन का सर्वे कर के निशान लगाए गी जमीन के हिसाब से सेक्टर स्तर पर कार्य योजना तैयार करके आवासीय योजना लांच की जाएगी जानने के लिए आगे पढ़े

धर्मेंद्र सिंह राठौर
  • May 29 2021 3:29PM
केडीए मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में sector-1 न्यू कानपुर सिटी बसाने जा रहा है इसके लिए केडीए तहसीलदार की  अनुवाई से में सोमवार से 4 सदस्य सदस्य टीम मौके पर अपनी जमीन के अलग बगल खाली पड़ी जमीन का सर्वे कर के निशान लगाए गी जमीन के हिसाब से सेक्टर स्तर पर कार्य योजना तैयार करके आवासीय योजना लांच की जाएगी इसके शुरुआत गंगापुर चक बता से की जाएगी | न्यू कानपुर सिटी में अधिकृत जमीन के आसपास की जमीन को बिल्डर द्वारा किसानों से सस्ते दामों में जमीन खरीद ली और रोक के बाद भी प्लांटिंग करके ज्यादा दामों में बेची जा रही है इसका खुलासा किया था केडीए  बोर्ड के रोक  के बाद भी निर्माण हो रहे हैं मामला सामने आने पर केदीय अफसरों  ने अपनी और अधिग्रहित होने वाली जमीन का सर्वे कराया अभियंताओं और बिल्डरों की व्यवसायिक दोस्ती में कई निर्माण हो गए हैं केडीए का सक्रिय रैकेट  योजना को  ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर रहा था इस बाबत 26 मार्च 2021 को हुई  केडीए बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने अफसरों को आदेश दिए कि न्यू कानपुर सिटी बसाने  में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी बोर्ड ने आदेश दिए कि पूर्व में गठित समिति द्वारा प्राधिकरण अपने स्वामित्व की भूमि से लगी निजी भूमि चिन्हित करते हुए एक सेक्टर चिन्हित कर लें ताकि प्राधिकरण द्वारा उप सेक्टर में आने वाली निजी भूमि के अर्जन की कार्रवाई करते हुए योजना विकसित की जा सके कोरोनावायरस के चलते योजना ठंडे बस्ते में चली गई अयोध्या की तर्ज पर शहर में भी हो रहे सिटी डेवलपमेंट प्लान में प्रस्तावित योजना में न्यू कानपुर सिटी भी रखी गई है 2350 करोड रुपए मैं योजना विकसित करने का खाका रखा गया ट्रैक्टर और योजना बसाने के लिए जमीन चिन्हित करने की जिम्मेदारी तहसीलदार अजीत सिंह को दी गई है सोमवार को टीम आमीन लेखपाल समय 4 सदस्य कमेटी के 47 मौके पर परीक्षण करके खाक तैयार करेगी

111 हेक्टेयर अधिक ग्रस्त जमीन में भी 85 हेक्टर जमीन हैक्टर जमीन बची


के डीएनए न्यू कानपुर सिटी योजना में 111 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की थी कोर्ट में मामले होने पर 26 हेक्टेयर छूट गए अब 85 हेक्टेयर जमीन बची है इसके अलावा 200 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने के लिए पर 2017 में न्यू कानपुर सिटी की सीमा में नक्शे स्वीकृति करने पर रोक लगा दी गई थी इसके बाद भी बिना लेआउट के गंगापुर चकबदा  अकबरपुर बैरी समेत आसपास के इलाकों में इमारतें खड़ी हो गई है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार