सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

*शारदीय नवरात्रि गुरुवार से घर-घर होगी घट स्थापनास*

शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से घट स्थापना अभिजित मुहूर्त्त में दोपहर 11:52 से 12:38 बजे श्रेष्ठ*

Jaspreet Singh
  • Oct 6 2021 9:31PM
*शारदीय नवरात्रि गुरुवार से घर-घर होगी घट स्थापनास* *शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से घट स्थापना अभिजित मुहूर्त्त में दोपहर 11:52 से 12:38 बजे श्रेष्ठ* इस बार देवी भक्त अभिजीत मुहूर्त में अपने घरों में ही शास्त्रीय परम्परा अनुसार घट स्थापना कर सकेंगे l *देवी पुराण में द्वि-स्वभाव लग्न युक्त प्रातः काल में देवी का आवाह्न एवं घट स्थापना पूजन करने का विधान है। घट स्थापना हेतु चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग दोनों को त्याज्य बताया गया है।* इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को शारदीय नवरात्र का आरम्भ हो रहा है। पण्डित महेश प्रधान ने बताया कि देवी पुराण अनुसार प्रातःकाल में ही देवी का आह्वान एवं घटस्थापना पूजन करने का विधान है। लेकिन इस बार 7 अक्टूबर गुरूवार को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा दोपहर 01:46 बजे तक रहेगी एवं इसी दिन चित्रा नक्षत्र रात्रि 09:13 बजे तक है। एवं वैधृति योग भी रात्रि 01:39 बजे तक है।जो कि घटस्थापना हेतु पूर्णतया: वर्जित बताया गया है। इस दिन 7 अक्टूबर 2021 को प्रतिपदा युक्त चित्रा व वैधृति होने से प्रात:काल व रात्रि में घटस्थापना निषेध होने से *दोपहर अभिजित वेला में 11:52 से 12:38 बजे तक घट स्थापना का मुहूर्त ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा।* ज्ञात रहे *इस बार नवरात्रि चतुर्थी तिथि क्षय होने के कारण 9 दिन के बजाय 8 दिन यानी 14 अक्टूबर को समाप्त होंगे*

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार