सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नंदुरबार के पहाडी इलाकेमें कोरोनासे हुई पहली मौत

नंदुरबार - पूरी दुनिया जिस कोरोना से हैरान है और नंदुरबार जिल्हाभी कोरोना पॉझिटिव्ह

Nandurbar MH
  • Aug 27 2020 4:27PM
सुदर्शन न्युज (केतन रघुवंशी)  नंदुरबार - पूरी दुनिया जिस कोरोना से हैरान है और नंदुरबार जिल्हाभी कोरोना पॉझिटिव्ह  रुग्ण संख्याकी बढोत्री का सामना कर रहा हैं. मगर फिरभी सुरक्षित रहे दुर्गम पहाडी ईलाकेवाला धडगाव तालुकामें आज 26 अगस्त के दिन 45 वर्षीय  महिला की  कोरोना से मृत्यू हुयी. दुर्गम पहाडी धडगाव तालुकामें कोरोनाके कारण ये पहली मौत हुयी हैं. 
 नंदुरबार जिल्हेमें कोरोना मृत्यूकी कुल संख्या अब 66 तक पंहुची हैं. लॅब टेस्टिंग तेजी से  होने के कारण नंदुरबार, शहादा और तलोदा ईन तीन तालुकेमें लगातार कोरोना के पॉझिटिव्ह रुग्ण सामने आ रहे है. ऐसी स्थितीमें सातपुडा पर्बतके पैरोतले स्थित दुर्गम धडगावका तालुका अभी तक सुरक्षित रहा था. लेकीन पहिली बार इस इलाके में कुछ सप्ताह पहले यहांपर मध्य प्रदेशसे आया एक व्यक्ती पॉझिटिव्ह पाया गया था. तत्पश्चात यहासे कुल 65 लोगो की स्वॅप टेस्टिंग कराई गयी. उन्मेसे सिर्फ 6 पॉझिटिव निकले. ऊनमेंसें 3 ठिक हुये और 3 अभीतक उपचार ले रहें हैं. जिल्हेमें अभी तक कुल 8 हजार 191 लोगो की स्वँब टेस्टिंग कराई गई है. 2048 पॉझिटिव निकले. ऊन्हीसे 955 लोग ठीक हुए और 1 हजार 25 उपचार ले रहें हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार