सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

उत्तर नागपूर क्षेत्र में नागरिको के लिए चार शिवभोजन थाली केंद्र का शुभारंभ

नागपूर दि. 15 मे, महाराष्ट्र विकास आद्याडी कि शिव भोजन थाली योजना

Sudarshan MH
  • May 16 2021 10:01AM


नागपूर दि. 15 मे, महाराष्ट्र विकास आद्याडी कि शिव भोजन थाली योजना कि घोष्णा किये जाने के बाद उत्तर नागपूर विधानसभा क्षेत्र में चार जगहोंपर शिव भोजन थाली योजना का आज दि. 15 एप्रिल 2021  को शुभआरंभ महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जा मंत्री व नागपुर के पालकमंत्री मा. ना. डॉ. नितिन जी राऊत इनके मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश युवक कॉंग्रेस उपाध्यक्ष मा. श्री. कुणालजी राऊत इनके शुभहाथो से किया गया. इंदोरा चौक, कमाल चौक, रानिदुर्गावती चौक और कांजीहाउस चौक पर केंद्रों का आज सुबह उद्घाटन किया गया. 
इन केंद्रों के माध्यम से गरीब जनता को इस कोरोना महामारी के समय कामधंधे बंद होने कि वजह से जो बेरोजगारी  का सामना करना पड रहा है, आर्थीक तंगी कि वजह से खाने कि मुशकीले सामने आ रही है, उस से कुछ हद तक निजात दिलाने की  कोशीश कि जा रही है. 
शुभारंभ के अवसर पर ब्लॉक क्र. 13 अध्यक्ष सुरेश पाटील, ब्लॉक क्र. 14 अध्यक्ष दिपक खोब्रागडे, विजया हजारे, फिलिप जैस्वाल, रेखा लांजेवार, कृष्णा गजभिये, गौतम अंबादे, सचिन वासनिक, चेतन तरारे, श्रीकांत नायर, बेबी गौरीकर, गिता इंगोले, रेखा लांजेवार, शारदा रामटेके, संगिता टेर्भुणे, ममता सयाम, सिंधु चरबे, आशुतोष डोंगरे, अंजु बावणे, सिंधु गोडघाटे, प्रिती सहारे, सिमा चौधरी, नम्रता गजभिये, अब्दुल रशीद, संजय सहारे, राकेश ईखार, सुवर्णा चालखुरे, शेख शहनवाज, धिरज सहारे आदी उपस्थित होते.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार