सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पहले मौलाना साद को नोटिस और अब लाल कोट पर चढ़ाई करने वाले को नोटिस.. जबकि राष्ट्र कर रहा था कठोरतम कार्यवाही की उम्मीद

लालकोट पर धार्मिक चिन्ह फहराने वाले दीप सिंधु को एनआईए का नोटिस

Khiladi
  • Jan 27 2021 5:25PM
 

लालकोट की अस्मिता को ध्वस्त करने वाले पंजाबी सिंगर दीप सिंधु को एनआईए ने नोटिस भेजकर तलब किया है ,दर असल कल मंगलवार को ट्रैक्टर परेड की आड़ में खालिस्तान समर्थको ने लालकोट को घेर लिया था ,जिसके बाद लालकिले  की प्राचीर पर धार्मिक चिन्ह लगा दिया था ,और तिरंगे के साथ छेड़खानी की गयी थी , 

 ,रिपोर्ट के मुताबिक, सिख फोर जस्टिस मामले में उन्हें यह समन भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू पर विदेशों से पैसा लेने का आरोप है  लेकिन एनआईए दीप  सिंधु से पूछताछ कर उनको मिलने वाले पैसे के स्रोतो का पता लगाना चाहती है ,वही एनआईए की कार्रवाई से बोखलाये दीप सिंधु ने फेसबुक लाइव वीडियो में भी झंडा लगाने की बात स्वीकारी है,हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी किसानों को उन्होंने नहीं भड़काया है, सिसकाये सिंधु ने कहा है की हमने तिरंगे का अपमान नहीं किया है ,

बचने के पैतरे में  और को भी घसीटा 
सिद्धू ने कहा है की लालकोट पर हुई घटना का मैं अकेले जिम्मेदार नहीं हु मेरे अलावा और भी किसान  संगठन  है जो सरकार द्वारा निर्धारित रास्ते से खुश नहीं थे , हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी किसानों को उन्होंने नहीं भड़काया है, ऐसे में बेवजह हम लोगो को निशाना बनाया जा रहा है , 

किसान संगठन ने बनायीं दुरी 
किसान आंदोलन में  लाल कोट के अंदर बाहर  उत्पात मचाने  वाले दीप सिंधु से सयुंक्त किसान मोर्चे ने भी दुरी बना ली है   एसकेएम ने कहा कि सिद्धू सोमवार रात को एक मंच पर दिखे और भड़काऊ भाषण देकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है की दीप सिंह सिद्धू बीजेपी का सदस्य रह चूका है ,पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हे फिल्म अभिनेता सनी देओल की  संसदीय सीट पर प्रभारी रह चुके है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार