सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Lockdown में अनाथ बच्चों का आश्रय सैनिटाइज करके, उन्हें निःशुल्क मास्क दे कर NDRF ने दिया सतर्कता व सावधानी का संदेश

उन्हें क्यों कहा जाता है CoronaWarriors , इसे साबित किया जवानों ने..

राहुल पांडेय
  • Apr 28 2020 5:49PM
इन वीरों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री व खेल कला ,फिल्म जगत की तमाम हस्तियां कोरोना फाइटर या कोरोना वारियर्स क्यों कह रही हैं इसको उन्होंने खुद से संसार के आगे चरितार्थ करके दिखा दिया .. अनाथ बच्चों के साथ समय साझा कर के व उन्हें जागरूकता का संदेश दे कर अब तक वीरता के सभी मापदंडों पर खरी उतरी एनडीआरएफ की टीम अब मानवता के भी सभी मापदंडों पर खरी उतरी है..

11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ़. ने एक अनोखी पहल करते हुये वाराणसी रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह अनाथ आश्रम में रहने वाले बेसहारा व अनाथ बच्चों व किशोरों के लिए आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. एन.डी.आर.एफ़  की टीम ने रामनगर बाल गृह में रहने वाले बच्चों व किशोरों को कोरोना वायरस से संबंधी उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में भी समझाया | 

NDRF टीम ने अनाथ आश्रम के पूरे क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया. इन अनाथ बच्चों व किशोरों को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए NDRF की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों के महत्व को भी समझाया | जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने सभी निवासित अनाथ बच्चों व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा अनाथालय में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |

वाराणसी में सेनिटायजेशन अभियान के तहत एन.डी.आर.एफ़. टीम ने नगर निगम पुलिस चौकी का सेनिटायजेशन किया गया. लंका, महमूरगंज तथा गदौलिया आदि क्षेत्रों में भी सोडियम हायपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया | एन.डी.आर.एफ़ व जिला प्रशासन के सहयोग से इस प्रकार की माहमारी में अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए इस प्रकार की जागरूकता निश्चित रूप से उन्हें कोरोना से बचाव में सहायता प्रदान करेगी। NDRF की टीमें जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लगातार घनी आबादी व अति संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही हैं |

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार