सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नैमिषारण्य गोमती राजघाट में बलराम शास्त्री के द्वारा निरंतर कराया जा रहा दीप दान व भव्य अष्टांग कवच आरती।

नैमिषारण्य गोमती राजघाट में बलराम शास्त्री के द्वारा निरंतर कराया जा रहा दीप दान व भव्य अष्टांग कवच आरती।

अभिमन्यु
  • Oct 3 2023 2:55PM
नैमिषारण्य गोमती राजघाट में बलराम शास्त्री के द्वारा निरंतर कराया जा रहा दीप दान व भव्य अष्टांग कवच आरती। माँ आदिगंगा गोमती तट राजघाट नैमिशारण्या तीर्थ जहा पे नित्यप्रति सायंकाल बेला ठीक 7:00 बजे माँ आदिगंगा गोमती माता का भव्य दीपदान एवं भव्य अष्टांग कवच आरती एवं पंच शिवलिंग नर्मदेश्वर महादेव का मंदिर का भव्य श्रृंगार एवं भोग प्रसाद वितरण होता है नित्यप्रति अनवरत होता आ रहा है लगभग 20 वर्षो से माँ गोमती की बनारस , हरिद्वार की भाती अष्टांग कवच आरती होती है जिसके ( मुख्य प्रधानपुजारी ) पंडित कृष्ण कुमार दीक्षित (अध्यछ माँ आदिगंगा गोमती foundation)राजघाट नैमिशारण्या तीर्थ और सौजन्य से स्वर्गीय श्री डॉ वेणु गोपाल अग्रवाल तेलंगाना हैदराबाद जिनके सहयोग से आरती के लिए 10 सिंघासन एवं बिच धारा मे भक्तगण दीपदान कर सके इसलिए 1 मोटर नोका का निर्माण किया। आये हुए समस्त अधिकारीगण का एवं भक्तोंगणों का भव्य दीपदान बिच धारा मे कराया जाता है। एवं सायंकाल माँ बेला मे महारती का दर्शन करके एवं पंचशिवलिंग के भव्य श्रृंगार के दर्शन भोग प्रसाद नित्यप्रती अनवरत चलता आरहा है। और यहाँ पे माँ गोमती वाटिका जिसमे वृक्षारोपण भी हमारे प्रधानपुजारी पंडित कृष्ण कुमार दीक्षित जी के द्वारा कराये गए है 20 वर्षो से आरती होती चली आरही है अब हमारे माननीय मोदी ji माननीय योगी जी के द्वारा माँ आदिगंगा गोमती तट पे 11 वेदिया एवं मंडप हॉल आदि एवं माँ आदिगंगा गोमती राजघाट को बढ़ावा देते है, एवं 11 वेदियों पे अष्टांग कवच आरती के पुजारी गण आरती करेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार