सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कुशीनगर में शिवभक्त कावड़ियो पर मुसलमानों ने किया हमला कांवरियो ने किया हाईवे जाम

कुशीनगर में कावंड यात्रियों पर मुसलमानों द्वारा जुल्म ढाहा गया और दौड़ा-दौड़ा कर एन एच 28 के टोल प्लाजा के पास हाईवे को घेर-घेर कर शिव भक्तो को लाठी डंडा से बुरी तरह पिटा गया और बंधक भी बनाया गया लेकिन कुशीनगर की पुलिस मूक दर्शक बन देखती रह गई उल्टा कुछ मुसलमानों को तमकुही पूलिस पकड़ कर वसूली कर रही है यह आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुवा है !

कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
  • Jul 18 2023 6:38PM
कुशीनगर: तमकुहीराज/ सावन का पावन महिना की शुरुवात के साथ ही कावंड यात्रा शुरु हो गई है.  जहाँ देश भर के शिवभक्तो में कावंड यात्रा को लेकर जबर दस्त उत्साह दिख रहा है. और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ द्वारा जगह-जगह शिवभक्तो का स्वागत कर फूलो की वर्षा की जा रही है. और वही कुशीनगर में कावंड यात्रियों पर मुसलमानों द्वारा जुल्म ढाहा गया और दौड़ा-दौड़ा कर एन एच 28 के टोल प्लाजा के पास हाईवे को घेर-घेर कर शिव भक्तो को लाठी डंडा से बुरी तरह पिटा गया और बंधक भी बनाया गया लेकिन कुशीनगर पुलिस हिंदू मुस्लिम एंगल को दरकिनार कर शराब के साथ गिरफ्तारी दिखा दी 

       मिली जानकारी के मुताबिक जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुखिया संनातन धर्म की रक्षा के लिए कटिबद्द है और शिव भक्तो को कावंड  यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई ब्यवधान न हो सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम है. सावन का महीना आते ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो जाता है जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा के लिए पूरे राज्य सरकार ने 151 कंपनी पीएसी और 11 कंपनी अर्ध सैनिक बल तैनात है एटीएस और एंटी सैबोटाज टीम के साथ बम निरोधक दस्ता को भी तैनात किया गया है कावड़ यात्रा मार्ग के आसपास शराब और मीट की दुकानों, मीट के परिवहन और जानवरों के लाने ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए यातायात कर्मियों को ब्रेथ एनालाइजर दिया जाएगा ताकि नशे में गाड़ी चलाने वाले को चिन्हित किया जा सके,वही कुशीनगर के बिहार बॉर्डर के पास एनएच28 पर सलेमगड टोल प्लाजा के पास बीते 16 जुलाई की शाम  फोर लेन के रास्ते  से बरहज  बजार देवरिया से कावर यात्रीयों कि बस संख्या यु0पी 62  एंटी  5455 यात्रीयों को लेकर देवघर जा रही थी कि पिछे से आ रहे पीकप संख्या,युपी 57 बीटी 1910 पर सवार लोगों से किसी बात को लेकर तमकुहीराज ओभरब्रिज के पास कहा सुनी हो गई. फिर कावर यात्रीयों कि बस आगे बढ़ गई कुछ दुरी पर आगे बढ़ कर टडवा मोड से कुछ दूर आगे तथा सलेमगढ टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले उक्त पीकप सवारों ने कांवरियों के बस को रोक लिए तथा बस आगे का शीशा मार कर तोड़ दिए ! कावर यात्रीयों के अनुसार पीकप सवारों ने बस के अंदर घुस कर यात्रीगण को बुरी तरह से मारे पिटे तथा बस के ड्राइवर को लोहे के राड से अधमराकरने के बाद पॉकेट से पैसा भी निकाल लिए ! जब अपने आपको कावर यात्रीयों ने असुरक्षित महसूस किया तो आगे टोल प्लाजा से पहले अपनी बस को रोक कर चिलाने लगे ! काफी समय के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित रही ! स्थानीय लोगों ने कांवरियों के आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे तो पीकप सवार भाग निकले ! काफी समय बाद तमकुही पुलिस टीम पहुची. कुशीनगर पुलिस के भरोसे शिवभक्त सहमे हुवे है क्या यही है राम राज्य जहाँ शिव भक्तो को लाठी डंडा से पिटा जाता है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-मुमताज आलम पुत्र मुन्ना देवान निवासी मठिया थाना टाउन गोपालगंज जिला गोपालगंज  बिहार
2-कादिर पुत्र गजम्फर निवासी राउतपार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 
3- सराजुद्दीन उर्फ गुड्डु  पुत्र स्व0 रबुल निवासी बसडिला बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर 
4- ताजहुसैन उर्फ कल्लु पुत्र इस्लाम निवासी बसडिला बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर 
5- ताहिर पुत्र नईम  निवासी धनौजी खुर्द  थाना पटहेरवा  जनपद कुशीनगर
6- अरमान पुत्र मुबारकर अली निवासी पिपरारज्जक थाना तुर्कपट्टी  जनपद कुशीनगर 
7- सागर खरवार पुत्र देवीशरण निवासी रामपुर राजा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर 
8- पवन यादव पुत्र पलटन यादव निवासी नरहवा शुकुल थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार 

स्थानीय ग्रामीणों का यह भी कहना है की आरोपी सभी के सभी गौ तस्कर हैं ऐसे गौ तस्करों से लोकल पुलिस की काफी मेलजोल रहती है इसलिए पुलिस उनको बचाने के लिए काफी हद तक कोशिश करती रही लेकिन मामले को मीडिया में आने के बाद शराब के साथ गिरफ्तारी की गई यह भी चर्चा का विषय है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार