सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मोतीझील का विकास के लिए जिलाधिकारी ने की पदाधिकारियों के साथ समीक्षा

मोतिहारी का हृदय मोतीझील की विकास के लिए डीएम ने की अपने पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक

रत्नेश कुमार
  • Mar 24 2021 4:50PM
जिलाधिकारी शीर्षषत कपिल अशोक के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित श्री राधा कृष्ण सभा कक्ष में मोतीझील के विकास हेतु पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर मोतीझील के विकास करने का कार्य करे। उन्होंने नगर कार्य पालक पदाधिकारी को निर्देशित किया कि चिन्हित जगहों पर वाहन पार्किंग के निर्माण का कार्य अविलम्ब शुरू करे। साथ ही साथ कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मोतीझील के विकास हेतु जो भी योजनाएं हैं उसको अविलंब शुरू किया जाए यदि किसी विभाग से योजनाओं की सहमति लेनी है उस पर अविलंब सहमति ले कर कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया कि शहर में जहां-जहां डिवाइडर की आवश्यकता है उसकी सूची भेजी जाए तथा उसका निर्माण कार्य शुरू किया जाए। सरकारी दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग का कार्य कराने का निर्णय लिया गया। सभी विभागों की बारी-बारी से समस्याओं को सुना गया तथा उस पर उसका निराकरण करने हेतु अवश्यक निदेश दिया गया। मोतीझील के बचे हुए अतिक्रमण को पुनः हटाने का आदेश संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। रोइंग क्लब से मीना बाजार के बीच सभी अतिक्रमण से मुक्त करने का ही जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार