सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कोरोना संकट में मसीहा बना मोतिहारी का लाल,खूब हो रही इनकी चर्चा

पूर्वी चंपारण, मोतिहारी कोरोना काल मे मसीह बना मोतिहारी का एक शख्स अपने खर्चे पर बना रहा है हर्बल सेनेटाइजर प्राकृतिक सम्पदाओं से निर्मित सामानों से पिछले साल से लगातार बना रहा है हर्बल सेनेटाइजर

रत्नेश कुमार
  • May 14 2021 6:39AM
मोतिहारी कोरोना काल मे मसीह बना मोतिहारी का एक शख्स अपने खर्चे पर बना रहा है हर्बल सेनेटाइजर प्राकृतिक सम्पदाओं से निर्मित सामानों से पिछले साल से लगातार बना रहा है हर्बल सेनेटाइजर निम अल्बेरा ,,कपूर ,,फिटकिरी ,,करूवईनी,, नारियाल पाउडर ,,विलायक ,,निम्बू से बना रहा है हर्बल सेनेटाइजर आपतक 1,25 लाख लीटर सेनेटाइजर बना लोगो मे मुफ्त कर चुका है बितरण मोतिहारी से लेकर पटना व अन्य राज्यो में जा चुका है सेनेटाइजर बढ़ती डिमांड को लेकर समाजसेवी ने अब अपने कैम्पस में ही लगा डाला है सेनेटाइजर प्लांट शम्भू नाथ सिकरिया सबको देते है फ्री में सेनेटाइजर एंकर एक ओर जहां पूरा देश कोरोना के कहर से त्रस्त है ,,कोरोना से लोग हाहाकार कर रहे हैं व रोज़ाना सैकड़ो लोग इस महामारी से काल के गाल में समां रहे हैं ,,,जिसकी अबतक कोई दवा विकसित नही हुई है ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए मात्र दो उपाय है दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी व हैंड सेनेटाइजर ,,,यानी अपने हांथो को लगातार धोते रहिये व सेनेटाइज करते रहिये ,,,। वैसे तो आज बाजार में सैकड़ो प्रकार के सेनेटाइजर बिहार व भारत के बाजारों में आ गए हैं व लाखो करोड़ो का ब्यापार इस कोरोना काल मे कर रहे हैं लेकिन इसी बीच मोतिहारी से एक सुखद समाचार है जहां के एक समाजसेवी शम्भू नाथ सिकरिया ने एक ऐसे हर्बल सेनेटाइजर का ईजाद किया है जो पूरी तरह से प्राकृतिक सम्पदाओं से बना है यानी ये पूरी तरह हर्बल है व इसे लगाने से जहां किसी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट नही होता है व ये पूरी तरह से कोरोना से लड़ने में सक्षम है ।सक्षम भी क्यों नही हो क्योंकि ये पूरी तरह से प्राकृतिक सम्पदाओं से जो बना है यानी इसमे निम अल्बेरा ,,कपूर ,,करूवैनि ,,नारियल पाउडर ,,बिनायक ,,निम्बू व पिपरमेंट से जो बना है ,,,।खास बात ये भी है कि इस सेनेटाइजर का उपयोग मोतिहारी जिले के लगभग सभी लोग तो करते ही है अब इसकी डिमांड बिहार के अन्य जिले सहित पटना में भी खूब हो रहा है ।इसी को देखते हुए इस समाजसेवी ने अब इसका मिनी प्लांट ही अपने आवासीय परिसर में लगा दिया है व लोगो को कोरोना से बचाने के लिए ये सबको फ्री में इस सेनेटाइजर को दे रहे हैं ,,देखिये तस्वीर ,,, वीडियो मिनी हर्बल सेनेटाइजर प्लांट मोतिहारी के प्रसिद्ध समाजसेवी व ब्यवसाई शम्भू नाथ सिकरिया ,,समाजसेवा इनका मुख्य पेशा है ,,वर्षो से इनका मुख्य कार्य समाजसेवा रहा है व ये अपने ब्यवसाय से बचे पैसो से समाजसेवा में लगाते आ रहे हैं ।इसी कड़ी में इन्होंने पिछले साल से ही मानवजीवन की रक्षा के लिए हर्बल सेनेटाइजर का निर्माण अपने आवासीय परिसर में कर रहे हैं व लोगो को इसका बितरण मुफ्त में कर रहे हैं ताकि जिले व देश के लोगों की जान कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके ।आज हम आपको ये भी बताएंगे कि आकिर इस हर्बल सेनेटाइजर का निर्माण कैसे होता है व कैसे ये सेनेटाइजर अन्य सेनेटाइजर से अलग व कारगर है ।इस सम्बंध में समाजसेवी शम्भू नाथ सिकरिया ने बताया कि पिछले साल उन्होंने इस सेनेटाइजर का निर्माण अल्बेरा ,,निम कपूर करवइनि ,,विलायक निम्बू व पिपरामेन्ट ,,व अन्य प्राकृतिक सम्पदाओं को मिलाकर उसे घंटो उच्च ताप पर गर्म कर बनाया व इसे लोगो के बीच वितरित किया जिसका खासा असर देखा गया व देखते ही देखते इन्होंने जिले सहित पूरे बिहार में एक लाख पच्चीस हजार लीटर सेनेटाइजर बना डाला व लोगो को मुफ्त बितरण कर एक रिकॉर्ड बना डाला जिसके कारण बिहार सरकार ने इनका नाम पद्म श्री के लिए भी नामित किया है ,,वही इसकी ज्यादा डिमांड को देखते हुए इन्होंने अब इसका मिनी प्लांट अपने आवासीय परिसर में लगा दिया है व इस सेनेटाइजर का लगातार निर्माण कर लोगों में मुफ्त बितरण कर रहे हैं ,,, ऐसे में जहां पूरा देश अपनी प्राण रक्षा के लिए त्राहिमाम कर रहा है व कोरोना के कहर से कराह रहा है वहां एक समाजसेवी द्वारा लोगों की प्राण रक्षा के लिए ऐसी पहल वाकई काबिलेतारीफ है ,,,,

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार