सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

WI vs IND: पहले मुकाबले के हीरो बने मोहम्मद सिराज, पढ़ें आखिरी ओवर का रोमांच

शिखर धवन अपने कैरियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं। केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे शिखर अपने करियर में दूसरी बार भारत की कप्तानी कर रहे थे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पहले वनडे को छोड़कर बाकी दोनों मैच में फेल रहे धवन ने इस बार कोई गलती नहीं की और 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली।

Raj mahur ( @the_rajmahur )
  • Jul 23 2022 11:08AM
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला वनडे मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। धकड़नें रोक देने वाले आखिरी ओवर में 15 रन बचाते हुए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार देर रात खत्म हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 3 रन से जीत हासिल की। भारत के 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 49 ओवर में छह विकेट खोकर 294 रन बना लिए थे। उसकी तरफ से अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर 27 गेंदों में 42 रन की साझेदारी कर ली थी और दोनों खिलाड़ी क्रीज पर थी। आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन पेसर सिराज ने हिंदुस्तानियों का दिल टूटने नहीं दिया। वेस्टइंडीज 305/6 रन ही बना सकी। 

भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर जरूर खेल रही थी, लेकिन क्वींस पार्क ओवल उसके लिए अपने गढ़ की तरह था। भारतीय टीम ने यहां नौ वनडे मुकाबले खेले है जिनमें से आठ में जीत हासिल की है। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत वेस्टइंडीज से आखिरी बार क्वींस पार्क ओवल में 2006 में हारा था। दूसरी ओर यह वेस्टइंडीज की ओवरऑल लगातार 7वीं वनडे इंटरनेशनल हार है। हालांकि इस बार वह पूरे 50 ओवर जरूर खेल गई।

आखिरी मैच रोमांच 

पहली गेंद: (कोई रन नहीं)
दूसरी गेंद: (एक रन)
तीसरी गेंद: (चार रन)
चौथी गेंद: (दो रन)
पांचवीं गेंद: (वाइड के एक रन)
पांचवीं गेंद: (दो रन)
छठी गेंद: (बाई के एक रन)

शिखर धवन अपने कैरियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं। केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे शिखर अपने करियर में दूसरी बार भारत की कप्तानी कर रहे थे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पहले वनडे को छोड़कर बाकी दोनों मैच में फेल रहे धवन ने इस बार कोई गलती नहीं की और 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार