सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

प्रदेश में गिर रहा लगातार भू जल स्तर:- संदीप शर्मा

सरकार द्वारा भू जल स्तर को बनाने की योजनायें धरातल पर नही कर रही कामः

Jaspreet Singh
  • Sep 14 2021 8:11PM
सरकार द्वारा भू जल स्तर को बनाने की योजनायें धरातल पर नही कर रही कामः प्रदेश में गिर रहा लगातार भू जल स्तर:- संदीप शर्मा विधायक संदीप शर्मा के तारांकित प्रश्न पर मंत्री महोदय ने दिया जवाब। विध् विधायक संदीप शर्मा ने आज दिनांक 14/9/2017 को विधानसभा में प्रदेश में लगातार गिर रहे भू जल स्तर का मामला ताराकिंत प्रश्न के माध्यम सें उठाया। प्रदेश में लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है। जल स्तर को बढानें के लिये सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठा रही है जो एक चिंता जनक विषय है। इस माननीय मंत्री महोदय ने जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में डार्क जोन शब्द प्रचलन में नही है और नवीनतम भूजल आंकलन रिर्पोट 2020 के अनुसार कोटा संभाग के कोटा बूंदी बांरा व झालावाड की अतिदोहित एवं संवेदनशील श्रेणीयों के 2812 गांवों है मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2011-21 के मध्य भूजल स्तर की औसत गिरावट दर -1.57 मीटर दर्ज की गई है। कोटा संभाग में विगत पांच वर्षो में आधारभूत चिन्हित कूप व पीयोमीटर्स के भूजल स्तर में गिरावट या अधिक्य की जिलावार एवं ग्रामवार सूची परिशिष्ठ 3 पर संलग्न है। किसी भी क्षैत्र में भूजल स्तर की गिरावट/वृद्वी उस क्षैत्र के भूजल निकासी एवं वर्षा जल पुनर्भरण पर निर्भर होती है। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन अभियान वर्ष 2015-16 में प्रारम्भ किया गया था एवं अभियान के कियान्वयन हेतु जारी आदेश के अनुसार अभियान की अवधी 4 वर्ष निर्धारित र्थी जो कि वर्ष 2018-19 में पूर्ण हो चुकी है। वर्ष 2019-20 में राज्य के सभी जिलों के सभी ब्लाॅक्स के चयनित क्षैत्रों में राजीव गांधी जल संचय योजना का सूत्रपात किया गया है जिसका प्रगतिरत है। भूजल स्तर को बढानें हेतु विभिन्न विभागों द्वारा जल संरक्षण एवं भूजल पुनर्भरण संरचना का निर्माण किया गया है। वर्तमान सरकार में सरकार द्वारा राजीव गांधी जल संचयन योजना एवं अटल भू जल योजना के तहत भूजल स्तर बढाने की कार्यवाही की जाती है। इस विघायक संदीप शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा भूजल स्तर रोकने के लिये बनायी गयी सारी योजना विफल है तथा विभाग भी सोया हुआ है विभाग द्वारा इन योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर नही किया जा रहा है विघायक संदीप शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सरचना, फामर््ॅा पौण्ड, रिर्चाज आदि योजनायें बनाई गई परन्तु कोटा जिलें में कही भी धरातल पर नजर नही आ रही है। किसी भी सरकारी विभाग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिंस्टम संरचना कही भी लगे हुए देखने कों मिल रही है तथा नाहि निजी क्षैत्र के लोग इस सिस्टम को लगाने में रूची दिखा रहे हैै। पूर्वती सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना बनाई जिसें गांव गांव ढाणी ढाणी तक इस योजना का क्रियान्वन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज भी गांव गांव ढाणी में कई छोटे तलाब मेें सदैव बरसात का पानी भरा रहता है पूर्वती भाजपा सरकार द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन के लियें स्थानिय प्रतिनिधीयों व उच्च अधिकारीयों की देखरेख में किया जा रहा था। काग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावल्बन योजना का नाम बदल कर बडें बडें नैताओं को खुश करने के लिये पूर्वती सरकार द्वारा अच्छीयोंजना को बंद कर नाम बदल कर राजीव गांधी जल संचयन योजना रख दिया परन्तु पूर्वती सरकार द्वारा इस योजना को सफल बनाने के लिये कोई कारगर प्रयास वर्तमान सरकार द्वारा नही किये जा रहे तथा नाहि वर्तमान सरकार द्वारा बनाई गई योजना को धरातल पर उतारा गया है वर्तमान सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तात्कालिक उपायों के अन्र्तगत स्थानीय भूजल में एक से अधिक अशुद्वियों वाले क्षैत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिशित करने हेतु प्रदेश के 28 जिलों में विभिन्न चरणों में 4148 आर ओं संयंत्र के निर्माण का कार्य अभी तक प्रारम्भ नही हुआ है नाहि सौर उर्जा आधारित बोरवेल पम्पिंग सिस्टम मय डि प्लोराईडेशन संयत्र स्थापित करने का कार्य भी धीमी गति के साथ चल रहा है। पेयजल आपूर्ति के दीर्घकालिन उपायों के अन्र्तगत सतही जल स्त्रोंतो पर आधारित महत्वपूर्ण योजना वृहद पेयजल परियोजना का कार्य अभी तक प्रगतीरत है और केवल 32 योजनाओं में से केवल 4 योजनायें ही पूर्ण पाई है। प्रदेश के कई गांवों व शहर में लोग प्लोराईडयुक्त पानी पी रहे है । इस सबंध में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार चिंता नही कर रही है। विघायक ने बताया कि कोटा जिले के कई गांव एंव कोटा शहर की कई काॅलोनीयो है जहां लोग आज भी प्लोराईडयुक्त पानी पी रहे है इस संबध में काग्रेस सरकार कोई ध्यान नही दे रही है । इसं संबध में कई बार समाचार पत्रों द्वारा भी सरकार को सचेत किया गया परन्तु सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। स्मार्ट सिंटी कोटा शहर की कई काॅलोनिया पूनम काॅलोनी, मयुर काॅलोनी, दुर्गा काॅलोनी, प्रताप टाउनशिप, बोरखेडा क्षैत्र आदि दर्जनों काॅलोनीया में निवास कर रहे कई लोग आज भी प्लोराईडयुक्त पानी पी रहे है। विघायक संदीप शर्मा ने सरकार से मांग की है कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदत्त योजना का सरकार ठीक प्रकार से क्रियान्वयन हो तथा जमीनी स्तर पर कार्य हो और लोगों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही इस योजना को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाये ताकि लोग इस योजना में रूचि दिखायें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार