इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में मेडिकल विभाग, वित्त विभाग एवम कार्मिक विभाग द्वारा "चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा संबंधी शिविर" का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 52 शिकायतकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी शिकायतों से प्रशासन को अवगत कराया।
इस शिविर में दावा शिकायतों के निवारण, दस्तावेजों में कमी तथा दावों के निरस्त होने से संबंधित मामलों का निपटान किया गया। इसके साथ ही शिविर में शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायतों के उचित समाधान के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की गई, ताकि वे सभी उस प्रक्रिया को अपनाकर समयानुसार अपने प्रकरण का निपटान एवं निस्तारण करा सकें I इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीत सागर सहित अन्य चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I