इनपुट-शैलेंद्र पांडेय, लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री प्रयागराज में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जो लोग बसपा झोड़कर गए हैं उनको अखिलेश यादव ने टिकट दिया है। मगर वो ये नहीं जानते इनमे एक कौंसाबी जनपद के एससी सीट चुनाव लड़ रहे इंद्र देवता से भी बड़े देवता है।
मै उनको बताना चाहती हू की इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी पूर्व बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इसी कड़ी में मायावती ने अखिलेश के ऊपर हमला करते हुए कहा की जब सपा की सरकार दलित विरोधी है जब ससंद में एससी एसटी पदोन्नति बिल लाया गया तो सपा वाले उसको फाड़कर फेकने का काम किए।बिल संसद में पास नही हो पाया जिस प्रकार से हमने दलित जाति के कर्मचारियों और अधिकारियो का डिमोशन सपा के कार्यकाल में हुआ था एससी एसटी के बच्चो की छात्रवृती में 60 % बाध्यता का लगाकर रोक दिया गया और वही बदले जा काम भाजपा सरकार कर रही है।