सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर तीन अखाड़ों का अमृत स्नान खत्म, अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, CM योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

बसंत पंचमी पर तीन अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है।

Rashmi Singh
  • Feb 3 2025 9:27AM

महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालु अमृत स्नान सुबह से ही कर रहे है।  नागा साधुओं ने सबसे पहले डुबकी लगाई। इस मौके पर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत ऑपरेशन XI चलाकर व्यवस्था की जा रही है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं। वहीं, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।

तीन अखाड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी 

डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा,'व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है. तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है। महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।'\

पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई- CM योगी

महाकुंभ की तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.’’

भारत निरंतर प्रगति करता रहे- किन्नर अखाड़ा

किन्नर अखाड़े ने भी संगम पर अमृत स्नान किया है। स्नान के बाद किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, ''देवी मां सभी को खुश रखें और भारत प्रगति करता रहे।''

हेलिकॉप्टर से की जा रही पुष्प वर्षा

बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है। इस मौके पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान कर रहे सभी साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है।

जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने लगाई डुबकी

बसंत पंचमी के मौके पर जूना अखाड़े के नागा साधु ने अमृत स्नान के रूप में संगम में डुबकी लगाई। 

CM योगी खुद लगातार ले रहे अपडेट

महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में सुबह 3.30 बजे से ही डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान की लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम योगी जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं। सुबह-सुबह 10 लाख कल्पवासी और 6.58 श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार