सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

विधायक जी कंबल वितरण के दौरान भूले सारी विधि घंटों रहा यातायात बाधित कोरोना को भी किया दरकिनार

विधायक जी कंबल वितरण के दौरान भूले सारी विधि घंटों रहा यातायात बाधित कोरोना को भी किया दरकिनार

संवाददाता - राज कुमार शर्मा ( बलिया)
  • Jan 15 2021 9:11PM
बलिया: इन  दिनाें माैसम ने अचानक करवट ली है। जिसके चलते ठण्ड व गलन बहुत  बढ़ गयी है। अमीर परिवार ठण्ड में पूरी व्यवस्थाओं से युक्त है ताे वहीं गरीब-मलीन परिवार व्यवस्थाओ से मुक्त हैं। तो एक तरफ बलिया जनपद के रसड़ा विधायक ने बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के 65 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार काे कबंल लेकर गरीबों के बीच सड़क पर उतरे विधायक उमाशंकर सिंह ने अपने विधानसभा रसड़ा के स्थानीय कस्बा के प्यारे लाल चाैराहे पर शुक्रवार काे सुबह लगभग ग्यारह बजे कबंल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जिसमें विधायक ने प्यारे लाल चाैराहे पर क्षेत्र के तमाम ठेला चालकाें,रिक्शा चालकाें व निराश्रित,असहाय लाेगाें में कबंल वितरण कर उन लाेगाें काे ठंड से राहत पहुंचाई। वहीं कंबल प्राप्त कर लाेगाें के चेहरे खिल उठे। गाैरतलब हाे कि इन दिनाें देश में काेराेना महामारी चल रहा है। हालहि में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र पाल की काेराेना से माैत हाे गई। काेराेना का प्रकाेप जारी है। ऐसे में विधि के पालक व रक्षक विधायक ही नगर के चाैराहे पर सैकड़ाें की संख्या का हुजूम लगाकर कंबल वितरण कर कहीं न कहीं ठण्ड काे भगाने के साथ-साथ काेराेना काे दावत दे रहे हैं। सैकड़ाें की भीड़ में न साेशल डिस्टेंसिंग थी और ना हीं कहीं मास्क दिखा। तो वही कंबल वितरण के दौरान कंबल की छीना झपटी भी करते नजर आए लोग कुछ लोगों को कंबल मिला लेकिन कुछ लोग निराश ही अपने घर को लौट गए. वहीं विधायक उमाशंकर सिंह के कबंल वितरण कार्यक्रम से नगर के सबसे व्यस्ततम चाैराहा प्यारे लाल चाैराहा पर यातायात घण्टाें बाधित रहा। रिक्शा चालकाें -ठेला चालकाें व महिलाओ से चाैराहा का एक हिस्सा जाम पड़ा था। बताते चलें कि विधायक के कंबल वितरण कार्यक्रम की वजह से हाईवे घण्टाें जाम रहा। यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित रहा। इस दाैरान वाहनाें की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयीं। जिसके चलते वाहन रेंगते दिखाई दिये।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार