सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मरीजो की अधिकता को देखते हुए इन वार्डों का उपयोग किया जायेगा

18 करोड की लागत सें चिकित्सालय में फ्री फेबरीकेट मेमोरियल 150 बेड का अस्थाई चिकित्सालय बनेगा

Jaspreet Singh
  • Jan 18 2022 8:48PM
आज विधायक संदीप शर्मा ने न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय का दौरा किया। विधायक ने चिकित्सालय प्रशासन से भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की भी चिकित्सकों के साथ चर्चा की | विघायक को आज विघायक संदीप शर्मा ने न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय का दौरा किया। विघायक ने चिकित्सालय प्रषासन से भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की भी चिकित्सकों के साथ चर्चा की। विघायक संदीप शर्मा नें बताया कि भारतीय जनता पार्टी के ष्षासन काल में सुपर स्पेषिलिटी सेवाओं का ष्षुभारम्भ हुआ। माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिडला जी के पूर्व के प्रयासों से सुपर स्पेषिलिटी विंग 150 करोडों रूपय की लागत से इस भवन पंाच मंजिला आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से युक्त इस का निर्माण करवाया गया परन्तु सुविधाओं के अभाव के कारण इसका लाभ कोटा संभाग के लोग कों ठीक प्रकार से उपचार नही मिल पा रहा है। इस स्पेषिलिटी भवन में स्टाफ व अन्य संसाधनों की कमी के चलतें इसका सुचारू रूप से संचालित नही हो रही है। काग्रेस सरकार के मंत्रीयों इस संबध में व्यक्तिषः अवगत करवाया परन्तु इस पर सरकार का कोई ध्यान नही है। विघायक संदीप ष्शर्मा पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के चलते लोगों कों कोरोना में मदद के लिये तथा बेहतर सुविधा के लिये चिकित्सालय में 18 करोड की लागत सें चिकित्सालय में फ्री फेबरीकेट मेमोरियल 150 बेड का अस्थाई चिकित्सालय बनेगा जिससे ंमरीजो की अधिकता को देखते हुए इन वार्डों का उपयोग किया जायेगा। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा 200 बेड का मदर एंड चाईल्ड सेन्टर का निर्माण करवाया जायेगा। दोनो मिला कर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सालय प्रषासन के पास 350 बेड बढ जायेगें जो लोगों के बेहतर उपचार के लिये लाभ दायक होगें। विघायक संदीप ष्शर्मा ने बताया कि न्यू मेडीकल कॉलेंज चिकित्सालय में सुपर स्पेषिलिटी ब्लॉक में स्टाफ की कमी के कारण सुचारू रूप सें इसका संचालन नही हो पा रहा है। भाजपा ष्षासन काल में स्वीकृत द्वितीय तल का निर्माण कार्य भी पूण हो गया है परन्तु स्टाफ व संसाधनों की कर्मी के कारण ये भी सुचारू रूप इसका संचालन नही हो पा रहा है। डा सरदाना ने विघायक जी को बताया कि कोरोना कि त्वरित जांच के लिये जीनून सिक्वेन्स मषीन की आवष्यकता है जिससें इस वैष्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की त्वरित जांच के लियें ये मरीजों के लिये लाभकारी होगा। डा सरदाना ने विघायक को अवगत कराया कि चिकित्सालय में बैड षीट, तकीये कंवर, गद्दें आदि की आवष्यकता है तथा नर्सिग कॉलेज में स्टाफ की भी कर्मी है तथा स्थाई स्टाफ की पोस्टींग करवाने की आवष्यकता है। । विघायक संदीप ष्षर्मा ने डा. सरदाना को आस्वथ किया की ष्षीघ्र ही चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं के लिये राज्य सरकार से मांग करेगे ताकि कोटा ष्षहर की जनता को सुलभ उपचार मिलेगा। विघायक संदीप शर्मा ने कहा मेरे विघायक कोष की जहा भी आवष्यकता हो तों वहां आवष्यकतानुसार चिकित्सालय में देने को तैयार है। चिकित्सालय में संक्रमित क्षैत्र में कोविड संक्रमण को रोकनें के लिये विघायक कोष से मषीने कोविड संक्रमण मुक्त मषीनें देने के लिय कहा। विघायक ने आस्वत किया कोटा की जनता की बेहतर चिकित्सा के लिय हर संभव प्रयास करेगें तथा विघायक ने कहा कि भामाषाओं व जन सहयोग से चिकित्सालय में कॉटेज वार्ड का निर्माण कार्य करवाने का प्रयास करेगें। विघायक संदीप शर्मा ने न्यू मेडीकल चिकित्सालय की महत्वपूर्ण ईकाईयों में जीवाणुरहित व बैक्ट्ररिया मुक्त बनाने हेतु 55 लााख की लागत से नॉन थर्मल प्लाज्मा एयर स्टेलाईजर लगाने की घोषण की। चिकित्सालय के अधीक्षक डा. चन्द्रषेखर सुषील व सुपर स्पेषिलिटी विंग के अधीक्षक डा नीलेश जैन ने भी चिकित्सा संबधित परेषानीयों से अवगत कराया। इस दौरान स्थानिय पार्षद गोपाल राम मंडा, बालचंद शर्मा, विवेक मित्तल, धनराज चौची, सुनील गौतम, सोनू धाकड दिलीप नायक , सोनू भील मडल अध्यक्ष राजेन्द्र मेहरा, गिरीराज शर्मा, विष्णु शर्मा, नवीन खत्री, राकेष पंवार, भरत सिंह हाडा मन्नु प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार