सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

विधायक नंदकिशोर गुर्जर और समाज को बदनाम करने पर आक्रोशित हुआ सर्व समाज, कहा आपराधिक मुकदमों से बचने के लिए टिकैत बोल रहे है झूठ

राकेश टिकैत को दिया अल्टीमेटम कहा विधायक को बदनाम करने और किसानों को झूठ बोलने के लिए देश से मांगे माफी वरना दादरी में 10 लाख लोगों के साथ होगी ऐतिहासिक महापंचायत

Namit Tyagi
  • Jan 31 2021 9:45PM
गाजीपुर किसान आंदोलन अब जातिगत राजनीति का अखाड़ा बन गया है। अब मंच से कृषि सुधार कानून की जगह एक जाति बिरादरी के नेता का नाम लिया जाता है। एक समाज द्वारा इसे व्यक्तिगत सम्मान और प्रतिष्ठा का विषय बना लिया गया है जिसमें तमाम राजनीतिक दल द्वारा राजनीतिक रोटी सेंकना जारी है।

रविवार को लोनी विधानसभा के सिरोली ग्राम स्थित बाबा मुख़ानाथ मंदिर में लोनी और बागपत जनपद के 24 गाँवों की पंचायत में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर का समर्थन करते हुए राकेश टिकैत द्वारा झूठ बोलकर किसानों को बरगलाने और विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगाए गए झूठे आरोपों पर एक स्वर में आलोचना की गई। साथ ही पंचायत ने राकेश टिकैत को 7 फरवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए पूरे देश से माफी मांगने की मांग की है।

अपने आपराधिक मुकदमों और पाप को छुपाने के लिए राकेश टिकैत कराना चाहते है जातीय दंगा...

रविवार को लोनी के सिरौली गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा मुख़ानाथ मंदिर पर लोनी और बागपत के 24 गांवों के प्रधान और प्रबुद्धजनों द्वारा एकत्र होकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा गाजीपुर नहीं जाने के खंडन के बाद पंचायत कर विधायक को समर्थन दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदयवीर प्रधान ने कहा कि *यह बड़े शर्म की बात है कि तिरंगे के अपमान और पुलिस वालों पर हमला करने पर देश से माफी मांगने और भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए गिरफ्तारी देने के बजाय किसान नेता राकेश टिकैत विधायक नंदकिशोर गुर्जर और समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है जबकि गुर्जर समाज ने महाराजा सूरजमल से लेकर देश की आज़ादी तक की लड़ाई जाट समाज के साथ में लड़ी है। आज विधायक के साथ 36 बिरादरी खड़ी है।

वहीं काशी प्रधान ने कहा कि आज किसान संगठन पर एक परिवार का कब्जा हो गया है हम भी किसान है लेकिन आज राकेश टिकैत को अपनी अकूत संपत्ति का भी जवाब देना चाहिए। राष्ट्रद्रोह का कृत्य करके जाति के पीछे छिपने वाले को पूरा देश देख रहा है। लोनी विधायक द्वारा और प्रशासन द्वारा जब यह बात क्लियर कर दी गई है कि नंदकिशोर गुर्जर गाजीपुर गए ही नहीं इसके बावजूद राकेश टिकैत द्वारा और विपक्षी राजनीति राजनीतिक पार्टी द्वारा विधायक को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि वो हिन्दू-हिंदुत्व, राष्ट्र की लड़ाई लड़ते है और हमारे समाज से आते है। उनपर और समाज पर लगातार निजी हमले किये जा रहे है जो निंदनीय है, यह रुकने चाहिए। राकेश टिकैत राजनीतिक आदमी है उन्हें किसान की भाषा में ही बात करनी चाहिए न कि किसान आंदोलन को जातीय रूप देकर पश्चिमी यूपी में दंगा और वैमनस्यता फैलाने की। आज हम बेहटा गांव के जाट समाज का शुक्रिया करते है जिन्होंने विधायक जी की बात सुनी और राकेश टिकैत के व्यक्तिगत लड़ाई को सामाजिक लड़ाई बनाने से मना कर दिया।*

राकेश टिकैत देश और समाज से मांगे माफी, 10 लाख लोगों के साथ होगी दादरी की ऐतिहासिक रैली...

करतार सिंह नेताजी ने कहा *आज जाट समाज राकेश टिकैत की निजी लड़ाई को अपनी अस्मिता और समाज की लड़ाई बना रहे है जबकि होना तो यह चाहिये था कि राष्ट्रभक्त जाट समाज खलिस्तानियों के साथ मिलकर तिरंगे का अपमान करने वाले 26 जनवरी के दिन विश्व में राष्ट्र का अपमान करने वाले राकेश टिकैत का हुक्का पानी बन्द करना चाहिए था। ऐसा नहीं हुआ यह दुख की बात है लेकिन षड्यंत्र के तहत लोनी में बिना किसी भेदभाव के काम करने वाले प्रदेश की राजनीति में तेजी से उभर रहें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नाम लेकर बार-बार झूठ बोला गया। विधायक जी के द्वारा यह कहने के बाद भी की कोई साबित कर दें कि हम वहां गए अपना इस्तीफा दे देंगे फिर भी झूठ बोला गया। इनके पीछे एक गहरी साजिश और षड्यंत्र है। साथ ही एक पूर्व विधायक द्वारा समाज का अपमान करने वाले राकेश टिकैत का समर्थन करने की बात कहीं है हम उसकी निंदा करते है। कुछ लोग अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समाज को बेचने का कार्य न करें। पूरी पंचायत एक स्वर में राकेश टिकैत को अल्टीमेटम देती है कि 7 फरवरी से पहले लगातार झूठ बोलकर किसानों को गुमराह करने, विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर झूठे आरोप लगाने और जाट-गुर्जर समाज में वैमनस्य बढ़ाने के कुकृत्य पर माफी मांगे क्योंकि यह कृत्य माफी योग्य नहीं है बावजूद इसके अगर राकेश टिकैत अपनी भूल स्वीकार करते है और इस साजिश के पीछे किसका हाथ है हमें बताते है तो पूरा देश उन्हें खुलेमन से माफ करेगा और समाज भी क्योंकि जाट और गुर्जर दोनों समाज का हुक्का पानी एक है लेकिन राकेश टिकैत ने माफी नहीं मांगी तो 7 फरवरी को दादरी स्थित बादलपुर में 10 लाख लोग ऐतिहासिक महापंचायत कर राकेश टिकैत को जवाब देने का कार्य करेंगे।*

इस दौरान लोनी प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश प्रधान ने भी राकेश टिकैत की निंदा करते हुए माफी की मांग की है। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मोहित बैंसला ने किया। सभी ग्राम के प्रधान समेत लीलू प्रमुख, मनुपाल बंसल, मोहित कसाना, जगपाल कसाना, हातम प्राधन, चौधरी वेदपाल, कैप्टन राजाराम, चौधरी राममेहर, राजकुमार प्रधान, मोहित रिस्तल, शिवानंद प्रधान, वीरेंद्र मावी, गौरव मावी, रामबीर खारी, गौरव बैसोया, चाहत राम बैसोया, जगपाल चौधरी, सत्ते फौजी, ब्रह्म सिंह आदि समेत सिरौली, गनोली, चिरोड़ी, रिस्तल, निठोरा, मेवला भट्टी, खड़खड़ी, सिखरानी, बन्थला, टीला, सकलपुरा, गढ़ी जस्सी समेत बागपत के भी डगरपुर, घिटोरा आदि स्थानों से सभी समाज के प्रबुद्धजन और वरिष्ठ समाजिक नेतृत्व उपस्थित रहा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार