मध्य प्रदेश के गुना से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसमें एक अयान पठान नाम के जिहादी ने हिंदू लड़की को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद अयान ने लड़की को बंधक बनाया उसके साथ मारपीट की. अयान पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अयान पठान ने हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया
बता दें कि नानाखेड़ी मंडी के पास रहने वाली 23 साल की लड़की को अयान पठान ने पहले प्रेम जाल में फसाया. इसके बाद उसे बंधक बनाकर मारपीट करने लगा और तो और उसका मकान अपने नाम कराने के लिए अयान ने दबाव बनाया.
वहीं अयान पठान लगातार लड़की से रुपयों की मांग करता रहा. इतना ही नहीं जिहादी ने लड़की को घर के अंदर बंधक बनाकर रखा था. लड़की ने विरोध करने की कोशिश की तो अयान ने मारपीट कर उसके जख्मों पर मिर्ची लगा दी.
अयान पठान ने इतना ही नहीं मारपीट के बाद लड़की शोर न मचा सके इसलिए उसके होठों पर फेवीक्विक चिपका दिया. फिलहाल युवति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने अयान के खिलाफ मामला दर्ज किया
वहीं गुना की कैंट थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर अयान पठान के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी अयान अपनी पल्सर बाइक पर शराब की 60 लीटर की कैन लेकर निकल रहा था. तभी पुलिस ने जिहादी को गिरफ्तार कर शराब भी जब्त की है.
बता दें कि अयान पठान के खिलाफ आबकारी एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है. चेहरे पर कई निशान साफ झलक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला गुना के कैंट थाना क्षेत्र का है.