सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लालापुर का मछीयारी गाँव एक बार फिर से बना टापू, राहुल द्विवेदी

लगातार बढ़ रहा जलस्तर ग्रामीण भयवित

राहुल द्विवेदी
  • Sep 24 2021 3:29PM
*लालापुर थाना क्षेत्र का मझियारी गाँव एक बार फिर से बना टापू* •लालापुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ के कारण बढ़ गई परेशानियां *लालापुर,* क्षेत्र के तटीय इलाके के गांवों में यमुना का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक कोई भी प्रशासनिक व्यवस्था नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। मझियारी गाँव इस समय एक टापू की तरह यमुना की गोद में बसा हुआ है। मझियारी गांव इस समय किसी पिकनिक प्लेस से कम नहीं है, रोज सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ मझियारी गाँव को टापू की तरह देखने को लगी रहती है। यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते मझियारी गाँव निवासियों में डर समाया हुआ है। ग्रामीणों को अपने घरों से नाव के सहारे कहीं आवागमन करना पड़ रहा है। मझियारी से डेढ़ किलोमीटर महेरा गाँव है,जबकि एक किलोमीटर पानी का सफर नाव से करके ग्रामीण गांव से बाहर आते हैं। इसके अलावा प्रतापपुर गाँव में भी पानी भर गया, ग्रामीणों के घरों में पानी भारान ले लेने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची हुई है, इसी तरह की समस्या तराई इलाके के सेमरी गांव की भी है,इसके अलावा नौढ़िया, पाण्डुआ,अमिलिया,पचवर, भिलोर, मानपुर, नगरवार, चिल्ला पूरा, इसके अलावा घुरी गाँव भी यमुना के सोते के पानी से चारों तरफ से घिर गया है। इस विषय में परगना अधिकारी बारा सौम्या गुरु रानी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि तहसील बारा क्षेत्र में पूरी नव बाढ़ चौकियां बनवाई गई है,और एक चिकित्सकीय टीम भी उपलब्ध है, जिसमें की एक चौकी मझियारी गाँव में भी बनवाई गई है, जबकि चार नाव भी मझियारी गाँव के लोगों के लिए लगवाई गई है, और यहां तक कि मझियारी गाँव की हालात देखने के लिए मैं खुद जाती हूं दोनों टाइम और कभी तहसीलदार साहब जाते है,और घूरपुर इलाके के बीटा गांव के डिग्री कॉलेज में राहत शिविर भी बनवाया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार