सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु विशेष धावा दल के द्वारा में सघन जांच अभियान।

पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया क्षेत्र अन्तर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया ।

सुबोध कुमार
  • Mar 13 2021 7:44PM
पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया क्षेत्र अन्तर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया । जांच के क्रम में 2 प्रतिष्ठानों भुआल मिष्ठान भंडार एवम् फर्जुला अंसारी के मोटर गैरेज से 2 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया तथा संबंधित नियोजकों के विरूद्ध बाल एवम् किशोर श्रम(प्रतिषेध एवम् विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत तुरकौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई । दोनों विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर निदेशानुसार उन्हें बाल गृह में तत्काल रखा गया है। बाल एवम् किशोर श्रम (प्रतिषेध एवम् विनियमन) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने पर दोषी व्यक्तियों को 20 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक का अर्थदंड तथा 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक का कारावास का प्रावधान है। आज की इस धावा दल टीम में समीर सौरभ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, तुरकौलिया-सह-प्रशिक्षु आई0ए0एस0, राकेश रंजन , श्रम अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के साथ श्री सुनील कुमार सिंह, प्रशिक्षु डी0 एस0 पी0-सह-थाना प्रभारी तुरकौलिया, श्री धीरज कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, श्री अभय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, तुरकौलिया और पुलिस टीम, सुश्री जूली कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर-सह-प्रभारी तुरकौलिया, राकेश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री रविंद्र भूषण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुगौली, श्री अनिल कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरसिद्धि, श्री शम्भूनाथ गुप्ता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, रक्सौल, श्री विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पीपराकोठी, प्रयास संस्था के विजय कुमार शामिल थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार