कुशीनगर। दुदही विकासखंड के ग्राम सभा शाहपुर माफी मुसहर बस्ती में लगा इंडियन मार्का हैंडपंप काफी दिनों से खराब है ,जिससे मुसहर बस्ती के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है आगे बताते चलें की विकासखंड दुदही के ग्राम सभा शाहपुर माफी में जहां मुसहरो की आबादी एक टोले पर लगभग 400 है वहां इंडियन मार्का हैंडपंप लगा हुआ है ,ग्राम सभा स्तर से रिबोर होने के बाद भी काफी दिनों से खराब पड़ा हुआहै, जिसको लेकर मुसहर बस्ती के लोगों का कहना है कि दूषित पानी, पीने से बच्चों औरतें का तबीयत खराब हो जा रहा है ।
शाहपुर माफी में हरिजन बस्ती में ब्यास प्रसाद के दरवाजे पर लगा हैंडपंप एक माह पहले रिपेयरिंग हुआ उसके दो दिन बाद ही खराब हो गया, वही मुसहर बस्ती में प्रहलाद मुसहर, बंसराज मुसहर, व कंचन मुसहर के दरवाजे पर लगा इंडियन मार्का हैंडपंप विगत कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है ।
जिससे की मुसहर बस्ती के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,सरकार के द्वारा शहर से लेकर गांव तक शुद्ध जल पहुंचने के लिए कटिबद्ध है लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कुछ और ही है, जब इस संबंध में सचिव उदय यादव से दूरभाष के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में दो ही हैंडपंप रिबोर हुआ है ,जब जगह के बारे में पूछा गया की किस टोले पर रिबोर हुआ है ,तो उन्होंने जगह बताने में असमर्थता जताई ।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार मुसहरो को उत्थान करने के लिए पुर जोर कोशिश कर रही है वही पर कुछ जिमेद्दार लोग सौतेला व्यवहार करने पर आमद है ।