सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

स्काई अस्पताल के डायरेक्टर का अपहरण करने वाले 5 आरोपी पकड़ाये...शैलेंद्र मशीह, मोहम्मद आरिफ, फिरोज, रिजवान, आरिफ ने किया था अपहरण

पाँचों आरोपियों को उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

Yogesh Mishra
  • Sep 24 2021 11:14AM






बिलासपुर स्काई हॉस्पिटल के डायरेक्टर का अपहरण करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पकड़ा गया है। ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद आरोपियों को बिलासपर लाया जा रहा है।

स्काई हॉस्पिटल सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी सूर्या विहार रोड बिलासपुर का दिनांक 19 सितंबर 21 की शाम करीब 4-5 बजे अपने फोर्ड फिगो कार क्रमांक सीजी 10 AJ 1606 में बिना बताए कहीं चले गए थे। रात्रि करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रदीप अग्रवाल के वाहन कार में आकर उनके चेक बुक को अस्पताल के स्टाफ से मांग के ले गया है तथा प्रदीप अग्रवाल वापस नहीं आए और उनका मोबाइल बंद हो गया था। सूचना पर थाना सरकंडा में गुम इंसान क्रमांक 175/ 21 कायम कर जांच पर लिया गया।




थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया को दी गई, जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र पता तलाश करने के संबंध में निर्देश देकर थाना सरकंडा एवं साइबर सेल की अधिकारियों की अलग अलग टीम तैयार कर पता तलाश में लगाया गया। पता तलाश के दौरान टीम द्वारा अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ किया गया तथा उनके व्यवसाय से संबंधित पूर्व लेनदेन संबंधी विवाद की जानकारी हासिल की गई। जिसमें पूर्व में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेंद्र मसीह डॉक्टर मोहम्मद आरिफ एवं टेक्नीशियन फिरोज खान के द्वारा प्रदीप अग्रवाल के साथ पैसे की लेनदेन की बात पर विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई तथा मोहम्मद आरिफ एवं फिरोज खान को मूलतः मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा तत्काल टीम संभावित स्थल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। जो मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर के सभी पांच आरोपी शैलेंद्र मशीह, मोहम्मद आरिफ, फिरोज, रिजवान ,एवं एक अन्य आरिफ को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ली है जिन्हें ट्रांजिट रिमांड लेकर विधिवत बिलासपुर लाया जा रहा है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार