सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एटा में केशव प्रसाद मौर्य ने भरी 'हुंकार', बोले-"सौ में आठ हमारा, चालीस में सबका बंटवारा"

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा का एक उसूल है, शिलान्यास करो तो उद्घाटन भी करो। आज यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, संभव नहीं है कि इतने कम समय में ये काम पूरे हो जाएंगे। हमें उम्मीद है कि 2022 में जीतकर आएंगे और इनके उद्घाटन का काम करेंगे।

Kartikey
  • Sep 29 2021 1:30PM

उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी घमासान में सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से चुनावी रणनीतियाँ बनाकर सत्ता की कुर्सी अपने नाम करने की कोशिशे कर रही है। भाजपा से लेकर कांग्रेस और सपा से बसपा तक, सभी पार्टियां विपक्षी पार्टियों की खींच-तान में लगी हुई है। 

वही, विकास कार्यो का उद्धघाटन करने एटा पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी हुंकार भरी और बोले-" देश व प्रदेश में भाजपा सरकार का मतलब है-सबका साथ सबका विकास। सपा या पूर्ववर्ती सरकार का मतलब है-सबका साथ अपना विकास। हमारी सरकार ने उन 41 अन्य पार्टियों के विधानसभा क्षेत्रों में भी उतना ही विकास किया, जितना जहां दूसरी पार्टियों के सासद व विधायक जीते थे।"

नहीं करते विकास में भेदभाव 

केशव प्रसाद मौर्य बोले कि बीजेपी की विचारधारा में चुनाव  में सिर्फ पक्ष और विपक्ष होता है।  भाजपा कभी भी विकास कार्यो में भेद भाव नहीं करते है यानी की जो भी विकास कार्य भाजपा सरकार करती है, वो सिर्फ किसी एक समुदाय के लिए नहीं बल्कि सभी लोग, सभी समुदाय के लिए होता है। 

शिलान्यास कर रहे हैं, उद्घाटन भी करेंगे

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा का एक उसूल है, शिलान्यास करो तो उद्घाटन भी करो। आज यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, संभव नहीं है कि इतने कम समय में ये काम पूरे हो जाएंगे। हमें उम्मीद है कि 2022 में जीतकर आएंगे और इनके उद्घाटन का काम करेंगे।

एनएच-34 का होगा चौड़ीकरण

डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि शहर में एनएच-34 के छह किमी के हिस्से का करीब 52 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण किया जाएगा। यह भी कहा कि उन्हें एटा-टूंडला मार्ग को फोर लेन का प्रस्ताव दिया गया है, इसकी समीक्षा कर जल्द निर्णय लेंगे।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार