सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

उत्तराखण्ड व हिमाचल के कराटे के छात्रों ने ब्लेक व कलर बेल्ट टेस्ट में किया शानदार प्रर्दशन

राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सभावाला विकासनगर में विवेक & अमन डोजो के कराटे प्रशिक्षुओं का ओकिनावा गोजू रयु कराटे स्कूल ऑफ इंडिया की तरफ से कलर बेल्ट एवम् ब्लैक बेल्ट परीक्षण किया गया ।

पंकज कुमार /साक्षी शर्मा
  • Apr 17 2022 10:20PM
उत्तराखण्ड व हिमाचल के कराटे के छात्रों ने ब्लेक व कलर बेल्ट टेस्ट में किया शानदार प्रर्दशन। दिनाँक 17/4/22 को राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सभावाला विकासनगर में विवेक & अमन डोजो के कराटे प्रशिक्षुओं का ओकिनावा गोजू रयु कराटे स्कूल ऑफ इंडिया की तरफ से कलर बेल्ट एवम् ब्लैक बेल्ट परीक्षण किया गया । इसमें 25 बच्चों ने अपना कलर / ब्लैक बैल्ट के लिए शारीरिक , मानसिक परिक्षा दी । ब्लैक बैल्ट ग्रेडिंग के दौरान लगातार चार घंटे तक ग्रेडिंग पैनल ने हर स्तर पर ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले बच्चों की जांच की । इस अवसर पर 20 वर्षों के • अनुभव के साथ कराटे के क्षेत्र में काम कर रही उत्तराखंड की चीफ इंस्ट्रक्टर स्वाति को थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट की डिग्री का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया यह बेल्ट परीक्षण दो राज्यों के बच्चों का किया गया जिसमें हिमाचल और उत्तराखंड दो राज्य सम्मिलित थे । पैनल में हिमाचल प्रदेश के चीफ इंस्टक्टर फोर्थ डैन ब्लैक बेल्ट विवेक राठौर , उत्तराखंड की चीफ इंस्ट्रक्टर थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट स्वाति चौहान , मुख्य प्रशिक्षक थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट खुशी राम , ब्लैक बेल्ट साक्षी शर्मा , ब्लैक बेल्ट अमन राठौर आदि सम्मिलित थे । इस अवसर पर अभिभावक वीरेंद्र सिंह , जशपाल , रतिराम चौहान , सुष्मिता नंदी , विवेक गुप्ता , शिखा गुप्ता , अनुराग महावर , पालस पाल , नवीन महेंद्र आदि उपस्थित थे ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार