सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

28 जुलाई : वामपंथी सत्ता के दौरान त्रिपुरा में आज ही अपहरण कर के कत्ल कर दिए गए थे 4 संघ स्वयंसेवक...मिल नहीं पाई थी लाशें तक

आज चरमपंथ के खिलाफ धर्मध्वजा की पताका लिए हुए उन सभी बलिदानियों को सुदर्शन न्यूज बार बार नमन करते हुए लेनिन भक्त सरकार में उनके संघर्ष व् उनकी यशगाथा को सदा सदा के लिए अमर रखने का संकल्प लेता है

Sumant Kashyap
  • Jul 28 2024 8:37AM

शायद इन्हें कई लोग जानते भी नही हों अगर कुछ लोग जानते भी होंगे तो इतना तो तय है कि इनके बलिदान की चर्चा लेनिन की मूर्ति से बहुत कम हुई है. वो लेनिन कुछ के लिए इतना ख़ास था कि उसकी मूर्ति तक संभाल कर रखी गयी थी और उसकी मूर्ति की कीमत उन भारतीयों से ज्यादा थी जो राम, गाय, गंगा , गीता अदि में विश्वास कर के उसका प्रचार किया करते थे. गांधी के सिद्धांतो को भारत में सबसे ज्यादा राजनीति की भावना से प्रचरित करने वाला वामपंथ पश्चिम बंगाल और केरल में ही नहीं, त्रिपुरा में भी अपने उसी रूप में रहा है जिस रूप को कभी लेनिन और चे ग्वेरा रखते थे.

विदित हो कि वर्तमान समय में विश्व भर में फैले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करोड़ों स्वयंसेवकों के लिए त्रिपुरा में तत्कालीन वामपंथी मुख्यमंत्री मानिक सरकार के शासन काल में आया 28 जुलाई, 2001 एक काला दिन सिद्ध हुआ. इस दिन न सिर्फ प्रदेश सरकार अपितु भारत सरकार ने संघ के उन चार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मृत्यु की विधिवत घोषणा कर दी, जिनका अपहरण छह अगस्त, 1999 को त्रिपुरा राज्य में कंचनपुर स्थित ‘वनवासी कल्याण आश्रम’ के एक छात्रावास से हिन्दू विरोधी आतंकियों ने किया था. इनका दोष केवल इतना था कि वो लेनिन की मूर्ति लगे प्रदेश में गाय , गंगा , गीता आदि का प्रचार कर के लोगों को ये बताया करते थे कि ये आप के मूल हैं और श्रीराम आप के पूर्वज. बस यही रास नहीं आया था कुछ लोगो को और उन्होंने उन्हें ऐसे खत्म करने का प्लान बनाया जिस से उनकी लाशें भी न मिले..

इन चार बलिदानियों में सबसे वरिष्ठ थे 68 वर्षीय श्री श्यामलकांति सेनगुप्ता जी. उनका जन्म ग्राम सुपातला (तहसील करीमगंज, जिला श्रीहट्ट, वर्तमान बांग्लादेश) में हुआ था. श्री सुशीलचंद्र सेनगुप्ता के पांच पुत्रों में श्री श्यामलकांति सबसे बड़े थे. विभाजन के बाद उनका परिवार असम के सिलचर में आकर बस गया.   मैट्रिक की पढ़ाई करते समय सिलचर में प्रचारक श्री वसंतराव, एक अन्य कार्यकर्ता श्री कवीन्द्र पुरकायस्थ तथा उत्तर पूर्व विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक श्री उमारंजन चक्रवर्ती के संपर्क से वे स्वयंसेवक बने. यहां से उनके अन्दर देश और धर्म की रक्षा का संकल्प जगा और उन्होंने चुना वो क्षेत्र जहां से लेनिन आदि को दिखा कर भारत की मूल संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था. उसी जगह पर हिन्दुओ का धर्मांतरण करवाती मिशनरियां धर्मनिरपेक्षता की प्रतीक मानी जाती रही लेकिन वही जैसे ही गाय, गंगा, गीता और श्रीराम का नाम लेने वाले आये तो खड़ा हो गया हंगामा और कुछ को दिखने लगी साम्प्रदायिकता.

मैट्रिक करते हुए ही उनके पिताजी का देहांत हो गया. घर की जिम्मेदारी कंधे पर आ जाने से उन्होंने नौकरी करते हुए एम.कॉम. तक की शिक्षा पूर्ण की. इसके बाद उन्होंने डिब्रूगढ़ तथा शिवसागर में जीवन बीमा निगम में नौकरी की. 1965 में वे कोलकाता आ गये. 1968 में उन्होंने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया. इससे उन्हें तीन पुत्र एवं एक कन्या की प्राप्ति हुई. नौकरी के साथ वे संघ कार्य में भी सक्रिय रहे. 1992 में नौकरी से अवकाश लेकर वे पूरा समय संघ कार्य में लगाने लगे. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनकी योग्यता तथा अनुभव देखकर उन्हें क्षेत्र कार्यवाह का दायित्व दिया.  दूसरे कार्यकर्ता श्री दीनेन्द्र डे का जन्म 1953 में उलटाडांगा में हुआ था. उनके पिता श्री देवेन्द्रनाथ डे डाक विभाग में कर्मचारी थे. आगे चलकर यह परिवार सोनारपुर में बस गया. 1963 में यहां की ‘बैकुंठ शाखा’ में वे स्वयंसेवक बने. यहां से ही उन्होंने 1971 में उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण किया.

डायमंड हार्बर फकीरचंद कॉलिज’ से गणित (ऑनर्स) में पढ़ते समय उनकी संघ से निकटता बढ़ी और वे विद्यार्थी विस्तारक बन गए. क्रमशः उन्होंने संघ का तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण लिया. प्रचारक के रूप में वे ब्रह्मपुर नगर प्रचारक, मुर्शिदाबाद सह जिला प्रचारक, कूचबिहार, बांकुड़ा तथा मेदिनीपुर में जिला प्रचारक रहे. इसके बाद वे विभाग प्रचारक, प्रांतीय शारीरिक प्रमुख रहते हुए वनवासियों के बीच सेवा कार्यों में भी संलग्न रहे.  51 वर्षीय श्री सुधामय दत्त मेदिनीपुर शाखा के स्वयंसेवक थे. स्नातक शिक्षा पाकर वे प्रचारक बने. पहले वे हुगली जिले में चूंचड़ा नगर प्रचारक और फिर मालदा के जिला प्रचारक बनाये गये. कुछ समय तक उन पर बंगाल के सेवाकार्यों की भी जिम्मेदारी रही. इसके बाद पत्रकारिता में उनकी रुचि देखकर उन्हें कोलकाता से प्रकाशित हो रहे साप्ताहिक पत्र ‘स्वस्तिका’ का प्रबन्धक बनाया गया. अपहरण के समय वे अगरतला में विभाग प्रचारक थे.

बंगाल में 24 परगना जिले के स्वयंसेवक, 38 वर्षीय श्री शुभंकर चक्रवर्ती इनमें सबसे युवा कार्यकर्ता थे. एल.एल.बी. की परीक्षा देकर वे प्रचारक बने. वर्धमान जिले के कालना तथा कारोयात में काम करने के बाद उन्हें त्रिपुरा भेजा गया. इन दिनों वे त्रिपुरा में धर्मनगर जिले के प्रचारक थे. इन सबकी मृत्यु की सूचना स्वयंसेवकों के लिए तो हृदय विदारक थी, ही पर उनके परिजनों का कष्ट तो इससे कहीं अधिक था, जो आज तक भी समाप्त नहीं हुआ. चूंकि इन चारों की मृत देह नहीं मिली, अतः उनका विधिवत अंतिम संस्कार तथा मृत्यु के बाद की क्रियाएं भी नहीं हो सकीं. आज चरमपंथ के खिलाफ धर्मध्वजा की पताका लिए हुए उन सभी बलिदानियों को सुदर्शन न्यूज बार बार नमन करते हुए लेनिन भक्त सरकार में उनके संघर्ष व् उनकी यशगाथा को सदा सदा के लिए अमर रखने का संकल्प लेता है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार