सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

Kushingar थाना तमकुहीराज व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दुर्लभ पदार्थ बताकर धोखाधड़ी करने वाले 03 शातिर अन्तर्राज्यीय जालसाजों को किया गया गिरफ्तार

कुशीनगर: एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर टीम व थाना तमकुहीराज की संयुक्त टीम द्वारा तरयामोड़ कस्बा तमकुहीराज के पास से 03 अभियुक्तों

कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
  • Jan 31 2023 9:45PM
कुशीनगर: एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर टीम व थाना तमकुहीराज की संयुक्त टीम द्वारा तरयामोड़ कस्बा तमकुहीराज के पास से 03 अभियुक्तों 
1-गोपाल शर्मा उर्फ श्रीनिधि कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी कंकङबाग नियर पार्क गेट, पटना, बिहार स्थायी पता श्रीकृष्णनगर कालोनी थाना औरंगाबाद, जिला औरंगाबाद, बिहार, 
2-मुकेश कुमार पुत्र स्व0 शत्रुधन सिंह निवासी कंकङबाग आर0एम0एस0 कोलोनी पटवा बिहार स्थायी पता- ग्राम हथियांवां थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार, 
3-सोनू कुमार तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी हीरानगर कालोनी गुङगांव हरियाणा व स्थायी पता रसौली इमिलिया टोला थाना पानापुर जनपद सारण(छपरा) बिहार जो एक गिरोह बनाकर दुर्लभ पदार्थ बताकर पैकेट में कोई सस्ता पदार्थ भरकर पैकेट पर अमेरिका में परिशोधित यूरेनियम से सम्बन्धित विवरणी अंकित कर रेडियोएक्टिव प्रोटेक्सन का चिन्ह बनाकर, फर्जी/कूटरचित पहचान पत्र (आधार कार्ड) तैयार कर ठगी का कार्य करतें हैं जिनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे 02 लेदर पैकेट में 900 ग्राम दुर्लभ पदार्थ,  03 फर्जी पहचानपत्र (आधार कार्ड ) की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना तमकुहीराज पर मु0अ0सं0 28/2023 धारा 419,420,467,468,471,487,488,120बी भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है 

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 28/2023 धारा 419,420,467,468,471,487,488,120बी भादवि 

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-गोपाल शर्मा उर्फ श्रीनिधि कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी कंकङबाग नियर पार्क गेट, पटना, बिहार स्थायी पता श्रीकृष्णनगर कालोनी थाना औरंगाबाद, जिला औरंगाबाद, बिहार।
2-मुकेश कुमार पुत्र स्व0 शत्रुधन सिंह निवासी कंकङबाग आर0एम0एस0 कोलोनी पटवा बिहार स्थायी पता- ग्राम हथियांवां थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार।
3-सोनू कुमार तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी हीरानगर कालोनी गुङगांव हरियाणा व स्थायी पता रसौली इमिलिया टोला थाना पानापुर जनपद सारण(छपरा) बिहार।

बरामदगी का विवरण
1-02 लेदर पैकेट में 900 ग्राम  दुर्लभ पदार्थ,  
2-03 फर्जी पहचानपत्र (आधार कार्ड )

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभीरी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिहं मय टीम एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर। 
2-प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज मय टीम थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार