सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

डीडीयू आरपीएफ जीआरपी ने ट्रेन में छेड़खानी करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही

जनपद चन्दौली अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में किया गया

सुनील सिंह
  • Sep 12 2022 3:20PM
जनपद चन्दौली अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में किया गया पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस टीम को दिनांक 12.09.2022 को गाड़ी संख्या -12259 अप सियालदाह बिकानेर दुरंतो एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री से छेड़खानी के संबंध में एससीएनएल डीडीयू द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में आरपीएफ डीडीयू के अधिकारीगण एवं महिला आरक्षी अनामिका विश्वास साथ जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव साथ स्टाफ द्वारा उक्त गाड़ी के कोच संख्या B/3 बर्थ नंबर 52, 49 महिला यात्री - प्रतीभा दास , पिता -वरुण कुमार दास , पता - खोरा कालोनी गाज़ियाबाद,थाना - खोरा मकानपुर,नई दिल्ली 201309,तथा सहयात्री वैशाली , पीएनआर नंबर -6508878928 (सियालदाह से नई दिल्ली) को अटेंड करने पर शिकायतकर्ता महिला यात्री द्वारा बताया गया कि यात्रा के दौरान जब गाड़ी वर्धमान से खुली तभी में अपनी सहेली ( वैशाली) के साथ बाशरूम पर प्लेट धोने गयी, वहाँ खड़ा एक रेलयात्री योगेश बाबा उम्र लगभग-35 वर्ष , पिता - हरिगिर, पता -गांव+थाना- अमलनेर, जिला - जलगांव (महाराष्ट्र) (कोच संख्या बी/2 के बर्थ नंबर 34, पीएनआर नंबर -6836972600) जो नशे में लग रहा था जिसके द्वारा हम दोनों का हाथ पकड़ा एवं गाली गलोज करते हुए मारने की कोशिश की। उक्त महिला यात्री द्वारा जीआरपी डीडीयू को एक लिखित शिकायत पत्र दिया,शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी डीडीयू द्वारा उक्त यात्री को उतारकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु रेल थाना डीडीयू में ले गए।दोनों महिला यात्री अपनी यात्रा जारी रखी। उक्त गाड़ी में धनबाद से डीडीयू तक मार्ग रक्षण करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सियालदाह के सहायक उपनिरीक्षक रामविलास बिन पहुंचे,जो बताएं कि हम 01स.उ. नि+02आरक्षी+02म.आ.सियालदह से धनबाद तक तैनात थे लेकिन मामला गंभीर होने के कारण धनबाद से डीडीयू तक मार्ग रक्षण करते हुए आये।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार