जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आज यानी शुक्रवार को दो आतंकियों को ढेर हो गए है। सोपोर के सागीपोरा गांव में भी एनकाउंटर जारी है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। आतंकियों का सफाया करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकियों की घेराबंदी की थी। जैसे ही सुरक्षाबल गांव में घुसे, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए।
जारी है तलाशी अभियान
एनकाउंटर के दौरान सागीपोरा गांव के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, और सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी है। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती सफलता की ओर इशारा करती है। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने कई बड़े आतंकवादी गुटों का सफाया किया है और इस ऑपरेशन को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद, जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को और तेज करने का निर्णय लिया है, ताकि आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया किया जा सके।