सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

क्या राजधानी दिल्ली में हर चौथा शख्स कोरोना की चपेट में ? सीरो ने अपने सर्वे में किया ये दावा ।

क्या अब दिल्ली में कम होगा कोरोना का आंकड़ा ?

Namit Tyagi , twitter @NamitTyagi1
  • Jul 21 2020 3:20PM
देश मे लगातार कोरोना की टैस्टिंग के साथ साथ कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे है हाल ही में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार का पता करने के लिए एक सीरो नाम का सर्वे किया गया, सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि दिल्ली में अधिकतर कोरोना संक्रमित बगैर लक्षणों वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी बात सामने है कि दिल्ली के हर चौथे व्यक्ति पर कोरोना वायरस का संकट है। साथ ही आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश पर 27 जून से 10 जुलाई के बीच राजधानी दिल्ली के सभी 11 जिलों में नेशनल सेंटर फोर डिजीज कंट्राेल ने सीरो सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में औसतन 23.48 प्रतिशत लोगों में आईजीजी यानी इम्युनोग्लोबुलिन जी एंटीबॉडीज पाये गए हैं। यानी इतने लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। इसके अलावा दिल्ली में जितने भी केस सामने आए हैं, उनमे ज्यादातर की बिना किसी लक्षण वाले थे। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में आमतौर पर यह एंटीबॉडी संक्रमण के करीब दो सप्ताह बाद पाया जाता है और संक्रमणमुक्त होने के बाद भी रहता है। इन सबके बीच दिल्ली में अनलॉक लगने के बाद कोरोना का मिटर बहुत तेजी से बढ़ा है


दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार हर सम्भव कोशिस कर रही है मंत्रालय के मुताबिक़ महामारी के शुरू होने के करीब छह माह बाद भी घनी आबादी वाली दिल्ली में 23.48 प्रतिशत व्यक्तियों में आईजीजी एंटीबॉडी पाए गये, जो यह दर्शाते हैं कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल सख्त कदम उठाए हालांकि, इसके बावजूद अभी बहुत बड़ी आबादी पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है

कैसे हुआ सीवो सर्वे ?

जानकारी के मुताबिक इस सर्वेक्षण के तहत चुने हुए व्यक्तियों से लिखित में सहमति ली गयी और फिर ICMR द्वारा अनुमोदित कोविड कवच एलाइजा का इस्तेमाल कर उनके रक्त की जांच की गई। इसके लिए कुल 21,387 नमूनों की जांच की गई। समय-समय पर सिरो सर्वेक्षण करके आबादी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को जानने की कोशिश की जाती है। इतना ही नही सरकार दिल्ली में कोरोना से जंग में अब प्लाज़्मा थैरेपी को भी बढ़ावा दे रही है इसके लिए दिल्ली में प्लाज़्मा बैंक भी बनाया गया है 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार