सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह की टीम में वापसी

टी20 विश्व कप के लिए करीब करीब वही टीम चुनी गई है, जो एशिया कप में खेल रही थी। जिसमें से आवेश खान और रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है। हालांकि रवि बिश्नोई को स्टैंडवाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है उनके अलावा मोहम्मद शमी , दीपक चाहर , श्रेयश अय्यर को भी स्टैंडवाई खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है।

Raj Mahur
  • Sep 13 2022 2:44PM
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है। टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी। बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने कुछ चौंकाने वाले नामों को टीम में शामिल किया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि संजू सैमसन और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। करीब करीब उन्ही खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है, जिनके नामों का अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था।

टी20 विश्व कप के लिए करीब करीब वही टीम चुनी गई है, जो एशिया कप में खेल रही थी। जिसमें से आवेश खान और रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है। हालांकि रवि बिश्नोई को स्टैंडवाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है उनके अलावा मोहम्मद शमी , दीपक चाहर , श्रेयश अय्यर को भी स्टैंडवाई खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है। 

चोटिल जडेजा टीम का हिस्सा नहीं होंगे।  उम्मीद जताई जा रही थी कि संजू सैमसन और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू सैमसन की जगह सेलेक्टर्स ने एक बार फिर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है। 

अब बात कर लेते उन खिलाडियों की जो सेलेक्टर्स की पसंद रहे। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे वहीँ KL राहुल उपकपतान है। मिडिल आर्डर में विराट कोहली और सूर्या कुमार यादव मोर्चा संभालेंगे। विकेट कीपर के तोर पर एक बार फिर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर दांव लगाया है, इनके अलावा हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा को आल राउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह , भुवेनश्वर कुमार , हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है वही स्पिन के लिए आश्विन , चहल , और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा होंगे। 

ये वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। दोनों टीम इससे पहले एशिया कप में भीड़ चुकी है दोनों ही टीमों ने एक एक मुकाबला जीता था। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार