सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस चौकी महाराजपुर छेत्र में पैसेफिक मॉल के गेट नम्बर 1 के सामने अवैध ऑटो स्टैंड से चल रहा है अवैध रूप से उगाई का खेल

पुलिस चौकी महाराजपुर छेत्र में पैसेफिक मॉल के गेट नम्बर 1 के सामने अवैध ऑटो स्टैंड से चल रहा है अवैध रूप से उगाई का खेल

प्रमोद कुमार
  • Mar 20 2024 4:39PM

महारजपुर पुलिस चौकी जो कि थाना लिंक छेत्र के अंतर्गत आती है चौकी के पास पैसेफिक मॉल के गेट नम्बर एक के पास कागजो में खत्म हुई गाडियों  अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बना जहाँ पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन नाम का व्यक्ति जिसके खुद के भी कुछ ऑटो है और वह वहाँ पर खुद ठेकेदारी करता है यहाँ पर 50 से 52 ऑटो है जिसमे से 4 ऑटो सही है और 48 कागजो में खत्म है।

 टीआई व टीएसआई व चौकी इंचार्ज की मदद से हर ऑटो से 50 रुपये रोज   वसूल करता है 50×50 =2500 रोज जोकि 75000 रुपये महीने होते हैं 
जिसमे से दस हजार रुपये टीएसआई ,तेहरा हजार टीआई, तीन हजार रुपये टीआई ड्राइवर, ओर दस हजार रुपये पुलिस चौकी महारजपुर ओर तीन हजार रुपये सिपाही को देता है ।अगर ऑटो वाले पवन नामक ठेकेदार को पैसे नही देते हैं तो वो उनकी गाड़ी बंद कराने व चौकी में बंद करवाने की धमकी देता है
इन सभी खत्म ऑटो वालो की वजह से निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती है अगर इन कागजो में खत्म ऑटो की वजह से किसी को जान माल का नुकसान होता है तो क्या इनकी जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक व चौकी इंचार्ज लेंगे ।
जबकि इन अवैध ऑटो के खिलाफ व ठेकेदार पवन राणा के खिलाफ डीसीपी ट्रांस हिंडन या सीपी साहब कोई कार्यवाही करेंगे ।
एसपी ट्रैफिक साहब तो अपनी आँखें बंद करके बैठे हुए हैं । ग़ाज़ियाबाद के सीपी साहब से अनुरोध है कि ऐसे अवैध ऑटो स्टैंड को बंद करके अवैध तरीक़े से उघाई करने वाले प्राइवेट ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाए। 
देखते हैं इन जैसे ठेकेदारों पर  ग़ाज़ियाबाद के कमिश्नर साहब अब क्या कार्यवाही करते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा अब

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार