सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

13 जनवरी से एक्सप्रेस बनकर चलेगी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली पैसेंजर ट्रेन, यहां पढ़ें रेलवे से जुड़ी खास जानकारी

पैसेंजर ट्रेनों को अब एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर-पाटलीपुत्र पैसेंजर, पहली ट्रेन होगी जिसे स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा। 13 जनवरी से इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

मानु प्रताप सुदर्शन समाचार
  • Jan 8 2021 11:20AM

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में भी सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

 

 

कुछ ऐसे किया जाएगा संचलन

05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र सुबह 03.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन पिपराइच से 04.05 बजे, कप्तानगंज से 04.28 बजे, रामकोला से 04.53 बजे, पड़रौना से 05.12 बजे छूटकर पहलेजा घाट होते हुए दोपहर 12.53 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।

05079 पाटिलपुत्र-गोरखपुर स्पेशल अपराह्न 02.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दीघा ब्रिज हाल्ट, पहलेजा घाट, दिघवारा, गोल्डेनगंज, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, पडरौना और कप्तानगंज के रास्ते रात 11.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

13 को देर से चलेगी छपरा-मथुरा और बांद्रा स्पेशल

उन्नाव स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। सीपीआरओ ने बताया कि 13 जनवरी को चलने वाली 05117 छपरा-मथुरा जं. स्पेशल छपरा से दो घंटे तथा 05067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से डेढ़ घंटे विलंब से चलाई जाएगी।

 

आरक्षण केंद्र से पकड़ाया बिचौलिया

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने टिकट आरक्षण केंद्र से एक बिचौलिए को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से टिकट और नकद रुपये बरामद किए गए हैं। रेलवे एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

लिच्छवी और शहीद एक्सप्रेस का शुरू होगा संचालन

कोहरे के चलते निरस्त चल रही ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने फिर से चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ ने बताया कि 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 15 जनवरी से तथा 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 16 जनवरी से चलने लगेंगी। इसके अलावा 04006 आनंद विहार टर्मिनस- सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल भी 15 जनवरी और 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी स्पेशल 17 जनवरी से चलने लगेंगी।

 

दरभंगा-अमृतसर स्पेशल आज निरस्त रहेगी

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते स्पेशल ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। सीपीआरओ ने बताया कि आठ जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल तथा 10 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर भी चलाई जाएंगी।

 

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क   करे -96431 56900

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार