सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"मैं मेजर हर्षित चौधरी..." शहबाज ने नाम बदलकर हिंदू अधिकारी लड़कियों को पहले फंसाया, फिर शादी और बाद में...वंदे भारत का चोर निकला लव जिहाद का मास्टरमाइंड

उत्तर प्रदेश के शहबाज ने फर्जी हिंदू नाम रख करीब 24 हिंदुओं बेटियों को निशाना बनाया है

Sumant Kashyap
  • Sep 13 2024 3:44PM

उत्तर प्रदेश के शहबाज ने फर्जी हिंदू नाम रख करीब 24 हिंदुओं बेटियों को निशाना बनाया है. दरअसल, वंदे भारत ट्रेन में बैग चोरी के मामले में गिरफ्तार मोहम्मद शहबाज उर्फ हर्षित चौधरी लव जिहाद का मास्टरमाइंड निकला है. बताया जा रहा है कि शहबाज पहचान छिपाकर हिंदू बेटी से दोस्ती की और शारीरिक व आर्थिक शोषण किया. वहीं, कर्णावती जो वर्तमान में अहमदाबाद पुलिस ने जब शहबाज को दिल्ली से गिरफ्तार किया तो कई राज का खुलासा हुआ है.   

जानकारी के अनुसार, कर्णावती वर्तमान में अहमदाबाद में बीते 31 अगस्त को वन्दे भारत ट्रेन में एक बैग की चोरी हुई थी. वहीं, इस चोरी की जांच में पुलिस को हर्षित चौधरी नाम के आदमी का पता लगा था. बता दें कि उसके टिकट से पुलिस ने जानकारी निकाल कर उसका नम्बर ट्रेस किया था. कर्णावती (अहमदाबाद) पुलिस को उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली थी. इसके बाद पुलिस उसे पकड़ ले गई थी.

बता दें कि पुलिस को शहबाज ने अपनी पहचान सेना में तैनात मेजर के तौर पर बताई थी.दरअसल, यह झूठ निकला. इसके अलावा उसके आधार और पैन कार्ड भी फर्जी निकले. यहां तक कि उसने सेना का पहचान पत्र बनवा रखा था जो फर्जी निकला. बता दें कि पुलिस ने जब  शहबाज पड़ताल की तो सामने आया कि वह हर्षित चौधरी नहीं बल्कि हरिगढ़ (अलीगढ़) का रहने वाला मोहम्मद शहबाज है जो फर्जी पहचान के आधार पर ऑनलाइन साईट से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता है. पुलिस ने जब शहबाज फोन की जांच भी की. उसके फोन में करीब 24 लड़कियों के फोटो मिले.

वहीं, पुलिस ने जब पूछताछ की तो शहबाज ने बताया कि वह सब कहीं अपनी पहचान मेजर हर्षित चौधरी के तौर पर बताता है और इसके सहारे अच्छी कमाई करने वाली लड़कियों को फंसाता है. उसने बताया कि वह शादी वाली साईट से लड़कियों को निशाने पर लेता है. वह इन लड़कियों को शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाता है.

वह एक लड़की को अपने जाल में फंसाने के लिए ही कर्णवती (अहमदाबाद) आया था जहां उसने बैग चोरी किया. शहबाज खुद बताया कि वह इन हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करता है और उनसे पैसे वसूलता है. वह बार बार यही क्रम दोहराता है.बता दें कि मोहम्मद शहबाज कुछ वर्ष सेना में रहा भी है, इसीलिए वह अपने आप को मेजर बता लेता है और किसी को शक नहीं होता.

जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शहबाज को सेना से बर्खास्त किया जा चुका है. मोहम्मद शहबाज ने झारखंड की हिंदू लड़की से शादी भी की है. वह उसे हरिगढ़ (अलीगढ़) में ले कर रहता था. यह शादी हिंदू तौर तरीके से हुई है. लड़की को भी इस बात की जानकारी अब हुई है कि उसकी शादी हर्षित नहीं बल्कि शहबाज से हुई है.

वहीं, अब उस हिंदू लड़की ने भी हरिगढ़ (अलीगढ़) में एक मामला दर्ज करवाई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शहबाज उससे मारपीट करता था और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था. इस मामले में हरिगढ़ (अलीगढ़) पुलिस उसे गुजरात से लेकर भी आई है. शहबाज के बारे में खुलासा हुआ है कि वह पहले से शादीशुदा है, उसका पांच साल पहले निकाह हुआ था और उसके 2 बच्चे हैं.

 
 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार