सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

यूपी के आजगमगढ़ जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद

आजमगढ़ : यूपी के आजगमगढ़ जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है. आजमगढ़ जिले के उत्तरी इलाके में घाघरा नदी करीब 45 किलोमीटर लंबे दायरे में बहती है. घाघरा नदी में हर वर्ष बाढ़ आती है. जिसकी वजह से एक बड़ा इलाका बाढ़ प्रभावित हो जाता है.

घनश्याम प्रजापति
  • Aug 24 2021 6:38PM

यूपी के आजगमगढ़ जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है. आजमगढ़ जिले के उत्तरी इलाके में घाघरा नदी करीब 45 किलोमीटर लंबे दायरे में बहती है. घाघरा नदी में हर वर्ष बाढ़ आती है. जिसकी वजह से एक बड़ा इलाका बाढ़ प्रभावित हो जाता है.

कुछ रोज पहले घाघरा का जलस्तर घट गया था, लेकिन फिर जलस्तर बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण कटान तेज हो गया है. इस कटान का सबसे ज्यादा असर मठिया रिंग बांध पर पड़ रहा है. जो घाघरा नदी के दबाव के चलते डेंजर जोन में आ गया है. इसे बचाने के लिए बाढ़ विभाग के अधिकारी और प्रशासन के लोग कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.

हालात का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह बाल खंड के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। मठिया रिंग बांध का निरीक्षण करने के बाद डीएम एसपी ने दावा किया कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है ग्रामीण पैनिक क्रिएट न करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग और बाढ़ खंड की टीम 200 मजदूरों के साथ तेजी से काम कर रही है बांध पर कोई खतरा नहीं है। सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बाढ़ चौकियां सक्रिय है पुलिस लगातार गश्त कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा लेकिन अभी तक कोई ऐसी स्थिति नहीं बनी है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार