सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jammu and Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह बाेले- अगले कुछ साल में हाेगा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक नीति बनाई है। पिछले 70 साल के दौरान जम्मू-कश्मीर में केवल 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

Geeta
  • Jan 23 2022 11:43AM

जम्मू-कश्मीर के जिलों में सुशासन इंडेक्स (डीजीजीआई) का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ साल में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें से 12 हजार करोड़ रुपये के समझौते हो भी चुके हैं। इस निवेश के बाद राज्य के पांच लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक नीति बनाई है। पिछले 70 साल के दौरान जम्मू-कश्मीर में केवल 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि यह आंकड़ा राज्य ने केवल एक साल में ही पार कर लिया है। आज मैं घाटी के युवाओं से कहना चाहता हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास पथ पर चलना चाहिए। जम्मू-कश्मीर को देश का सबसे विकसित राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि युवाओं को विकास के साथ ही राजनीतिक और लोकतांत्रिक गतिविधियों में भी भाग लेकर भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। डीजीजीआई से केंद्र शासित प्रदेश के जिलों में प्रशासन सुधारने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू होगी, जिसका लाभ अंतत: नागरिकों को ही मिलेगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार