सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

एक दिन में एक लाख लोगों की मदद

इंदौर की संस्था दानपात्र द्वारा कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते जरूरत मंदो की मदद की। एक दिन में 1 लाख जरूरत मंदो की मदद की

विमल दुबे
  • Jan 16 2022 8:15PM
इंदौर (मध्यप्रदेश) ठंड से परेशान हो रहे 1 लाख जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाकर संस्था "दानपात्र" ने पेश की इंसानियत कि मिसाल टीम के हजारों वालंटियर्स द्वारा 16 जनवरी को एक ही दिन में पहुँचाया गया लगभग 1 लाख जरूरतमंद परिवारों तक निःशुल्क गर्म कपड़े , राशन एवं अन्य जरुरत का सामान सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होती होगी इसी दर्द को समझते हुए सामाजिक संस्था "दानपात्र" द्वारा ठंड में ऐसे परिवारों को मदद पहुँचाने के उद्देश्य से "दानपात्र"(ठंड से राहत) मिशन 1 लाख 16 जनवरी रविवार को रखा गया जिसके माध्यम से टीम के हजारों वालंटियर्स द्वारा एक ही दिन में लगभग एक लाख जरूरतमंद परिवारों तक निःशुल्क कपड़े , राशन , खिलौने एवं अन्य जरूरत का सामान पहुंचाकर उनकी मदद गयी , जिससे इस कड़कड़ाती ठंड से इन्हे राहत मिल सके , टीम द्वारा यह इवेंट इंदौर एवं इंदौर के बाहर के अलग अलग क्षेत्रों में रखा गया , जिसका सर्वे टीम के सदस्यों द्वारा किया गया , फिर सर्वे के आधार पर ऐसे परिवारों की जानकारी निकालकर 16 जनवरी को सामान वितरीत किया गया | टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर गर्म कपड़े एवं अन्य जरुरत का सामान एकत्रित किया गया फिर उसे फ़िल्टर कर उपयोग लायक बनाया गया जिससे इसे जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जा सके , टीम द्वारा दिन रात एक कर इस इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया , टीम के सदस्यों का कहना है की इस सफलता का श्रेय सभी इंदौरवासियों , वालंटियर्स एवं हर उस व्यक्ति को जाता है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से "दानपात्र" इनिशिएटिव से जुड़ा है टीम द्वारा यह आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करके किया गया । "दानपात्र" एक ऑनलाइन निःशुल्क प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते , बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है जिससे अब तक सेवा कार्य कर 11.5 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है एवं लगभग 1 लाख से ज्यादा इंदौरवासी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके है इस प्लेटफॉर्म से 7 हजार से ज्यादा वालंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है "दानपात्र" के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फ़ोन कॉल पर या "दानपात्र" ऐप में रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है "दानपात्र" टीम के सदस्यों द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर घर जाकर वह सामान कलेक्ट किया जाता है और फिर उसे फ़िल्टर कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है साथ ही उसका फोटो, वीडियो "दानपात्र" के सोशल मीडिया पेजेस पर जाकर अपलोड कर दिया जाता है जिससे जिसने भी सामान डोनेट किया है वह देख सकें की उसका दिया सामान किस जरूरतमंद परिवार तक पहुंचा है | संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोनाकाल में भी बिना रुके सतत कार्य कर लगभग 50 हजार से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक राशन किट एवं अन्य जरुरत का सामान पहुंचाकर उनकी मदद की गयी | हाल ही में दिवाली के उपलक्ष्य में संस्था "दानपात्र" द्वारा 1 ही दिन में इंदौर एवम इंदौर के बाहर के अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े ,राशन ,खिलौने ,किताबें ,जूते एवं घर का अन्य सामान पहुंचाकर लगभग 2.51 लाख जरूरतमंद परिवारों की मदद की गयी जिसके लिए "दानपात्र" का नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है इससे पहले भी संस्था के हजारों वालंटियर्स द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1 ही दिन में 1.51 लाख जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई गई थी "वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड" द्वारा संस्था "दानपात्र" को सामाजिक कार्यों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट से सम्मानित किया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार