सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

3 नए प्लांट खोलने जा रहा Hero Motorcrop समूह. 6 मई से शुरू हो जाएगा उत्पादन

कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक सुखद खबर

Sudarshan News
  • May 4 2020 6:28PM

Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प के खुले 3 प्लांट , 6 मई से शुरू हो जाएगा वाहन उत्पादन... 25 मार्च से जारी लॉकडाउन मे देश की छोटी बड़ी कंपनियां घाटे में चल रही है l सरकार ने लॉकडाउन के चलते उत्पादों मे ताले लगवा दिए थे l इस बीच खबर आ रही है कि 6 मई 2020 से देश की सबसे बड़ी दो पहिया उत्पाद करने वाली निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अपने 3 प्लांट खोलने जा रही है l 

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल का कहना है कि हम अपने प्लांट को फिर से खोलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं l उन्होंने कहा कि सबका स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है l हमें पूरी उम्मीद है कि कारोबार और इकोनॉमी यहां से धीरे-धीरे ठीक होनी शुरू हो जाएगी l 

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बयान आया गया है कि कंपनी की अन्य इकाइयों और कॉर्पोरेट कार्यालय में सिर्फ जरूरी स्टाफ को आने की अनुमती दी गई है और उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सुरक्षा सावधानी बरतने के लिए कहा गया है l अगले आदेश तक कंपनी के अन्य कर्मचारियों को घर से ही काम करने का कहा है l

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी प्रॉडक्शन का काम हरियाणा में स्थित गुरुग्राम और धारूहेड़ा प्लांट, उत्तराखंड में हरिद्वार प्लांट और राजस्थान में स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर के नीमराणा प्लांट में शुरू कर देगी l गृह मंत्रालय के गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखने का कंपनी ने आश्वासन दिया है l 

 कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अप्रैल महीने के दौरान न तो कंपनी ने किसी वाहन का उत्पादन किया है और न ही कोई वाहन डीलर को डिलिवर किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का भी सहयोग कर रही है और कंपनी ने पीएम केयर फंड में 50 करोड़ रुपए का दान दिया है।

40 दिनों के लॉकडाउन में काफी दिनों से सबकुछ बंद है l लेकिन सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, कंपनी फिर से काम शुरू करने जा रही है l  हालांकि कंपनी 4 मई को ही फिर से खुल गई है, लेकिन मैनुफैक्चरिंग का काम बुधवार से शुरू होगा.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार